{"_id":"68c4680bd4810338920dacae","slug":"womans-body-found-lying-on-the-floor-murder-alleged-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-130071-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: फर्श पर पड़ा मिला महिला का शव, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: फर्श पर पड़ा मिला महिला का शव, हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन

फोटो 12 एचएएमपी 24= मृतक पूजा का फाइल फोटो। स्रोत : परिजन
विज्ञापन
मौदहा। क्षेत्र के अरतरा गांव में शुक्रवार सुबह घर के कमरे में फर्श पर महिला का शव पड़ा मिला। महिला के गले में रस्सी का फंदा बंधा होने के साथ रस्सी जमीन पर पड़ी मिली। कमरे में सामान बिखरा था। पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया।
कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव निवासी पूजा (32) का शव शुक्रवार सुबह उसके कमरे के फर्श पर पड़ा मिला। क्षेत्र के मुटनी गांव निवासी पूजा के मामा रमाशंकर ने बताया कि पूजा का पति राजकरण मुंबई में नौकरी करता है। पूजा गांव में अपने दो बच्चों व सास ससुर के साथ रहती थी। लेकिन वह अपना खान पीना सास-ससुर से अलग बनाती थी। बताया कि रात में पूजा की पति राजकरण से फोन पर बात हुई लेकिन तब आत्महत्या जैसा कोई कारण नहीं था। मौके में सामान बिखरा पड़े होने से हत्या की आशंका है।
पिता रामदयाल ने भी मौके की स्थिति देख हत्या की बात कही है। वह अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री को भी बिलखता छोड़ गई है। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके आधार पर जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पति के पहुंचने पर पोस्टमार्टम शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।

Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव निवासी पूजा (32) का शव शुक्रवार सुबह उसके कमरे के फर्श पर पड़ा मिला। क्षेत्र के मुटनी गांव निवासी पूजा के मामा रमाशंकर ने बताया कि पूजा का पति राजकरण मुंबई में नौकरी करता है। पूजा गांव में अपने दो बच्चों व सास ससुर के साथ रहती थी। लेकिन वह अपना खान पीना सास-ससुर से अलग बनाती थी। बताया कि रात में पूजा की पति राजकरण से फोन पर बात हुई लेकिन तब आत्महत्या जैसा कोई कारण नहीं था। मौके में सामान बिखरा पड़े होने से हत्या की आशंका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता रामदयाल ने भी मौके की स्थिति देख हत्या की बात कही है। वह अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री को भी बिलखता छोड़ गई है। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके आधार पर जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पति के पहुंचने पर पोस्टमार्टम शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।