{"_id":"6967cffd3e20b7a1510d10af","slug":"1957-people-deposit-sir-form-hapur-news-c-135-1-hpr1005-135641-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: नए वोट बनवाने के लिए 1957 ने जमा किया फॉर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: नए वोट बनवाने के लिए 1957 ने जमा किया फॉर्म
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 14 Jan 2026 10:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)के बाद अब तक 1957 लोगों ने नई वोट बनवाने के लिए फॉर्म-6 भरकर आवेदन किया है। इसके अलावा अनंतिम मतदाता सूची पर 757 ने संशोधन और 23 ने नाम कटवाने के लिए आवेदन किए हैं। फार्म मिलने के बाद संबंधित अधिकारी इनकी जांच कर निस्तारण में जुट गए हैं।
छह जनवरी को बूथों के अनुसार एसआईआर की अनंतिम मतदाता सूची जारी की गई थी। पिछले सप्ताह सभी बूथों पर ड्राफ्ट रोल को पढ़कर सुनाया गया। इसके साथ ही दावे और आपत्ति के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद एसआईआर में नाम परिवर्तन, संशोधन, सूची से नाम कटवाने और नए मतदाता बनाने के लिए लोग फॉर्म भरकर जमा कर रहे हैं।
एसडीएम ईला प्रकाश ने बताया कि आलेख्य मतदाता सूची की पीडीएफ जिले की वेबसाइट www.hapur.nic.in पर अपलोड की गई है। यदि उक्त मतदाता सूची में किसी निर्वाचक का नाम छूट गया है अथवा कोई संशोधन अपेक्षित है तो संबंधित मतदाता फार्म-6 मय घोषणा पत्र (नए मतदाताओं के लिए), फार्म-7 (मतदाता सूची से नाम अपमार्जन के लिए) एवं फार्म-8 मय घोषणा पत्र (मतदाता सूची में प्रविष्टि में संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए) में पूर्ण विवरण भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 1957 लोगों ने नई वोट बनवाने के लिए फॉर्म-6 भरा है। इसके अलावा 757 ने संशोधन और 23 ने नाम कटवाने के लिए आवेदन किए हैं।
सूची में नाम नहीं होने पर यहां से प्राप्त करें फार्म--
यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो मतदान केंद्रों पर पदाभिहीत अधिकारी/बीएलओ से फार्म-6 प्राप्त कर फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध करा सकते हैं। तहसील कार्यालय/ जिला निर्वाचन कार्यालय से भी फार्म लोग ले सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से आयोग के एप ECINET mobile app एवं वेबसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म 8 घोषणा-पत्र सहित एवं फार्म 7 सबमिट किया जा सकता है।
Trending Videos
छह जनवरी को बूथों के अनुसार एसआईआर की अनंतिम मतदाता सूची जारी की गई थी। पिछले सप्ताह सभी बूथों पर ड्राफ्ट रोल को पढ़कर सुनाया गया। इसके साथ ही दावे और आपत्ति के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद एसआईआर में नाम परिवर्तन, संशोधन, सूची से नाम कटवाने और नए मतदाता बनाने के लिए लोग फॉर्म भरकर जमा कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम ईला प्रकाश ने बताया कि आलेख्य मतदाता सूची की पीडीएफ जिले की वेबसाइट www.hapur.nic.in पर अपलोड की गई है। यदि उक्त मतदाता सूची में किसी निर्वाचक का नाम छूट गया है अथवा कोई संशोधन अपेक्षित है तो संबंधित मतदाता फार्म-6 मय घोषणा पत्र (नए मतदाताओं के लिए), फार्म-7 (मतदाता सूची से नाम अपमार्जन के लिए) एवं फार्म-8 मय घोषणा पत्र (मतदाता सूची में प्रविष्टि में संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए) में पूर्ण विवरण भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 1957 लोगों ने नई वोट बनवाने के लिए फॉर्म-6 भरा है। इसके अलावा 757 ने संशोधन और 23 ने नाम कटवाने के लिए आवेदन किए हैं।
सूची में नाम नहीं होने पर यहां से प्राप्त करें फार्म
यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो मतदान केंद्रों पर पदाभिहीत अधिकारी/बीएलओ से फार्म-6 प्राप्त कर फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध करा सकते हैं। तहसील कार्यालय/ जिला निर्वाचन कार्यालय से भी फार्म लोग ले सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से आयोग के एप ECINET mobile app एवं वेबसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म 8 घोषणा-पत्र सहित एवं फार्म 7 सबमिट किया जा सकता है।
