{"_id":"6967cfd2cca1681eb902b92f","slug":"leapoprd-attack-on-a-boy-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135683-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: हरनाथपुर कोटा में तेंदुए ने युवक पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: हरनाथपुर कोटा में तेंदुए ने युवक पर किया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 14 Jan 2026 10:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुचेसर चौपला। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के हरनाथपुर कोटा में बुधवार सुबह तेंदुए ने गांव के युवक पर हमला कर घायल कर दिया। युवक ने फावड़े से वार करके अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने खेत को घेर लिया। देर शाम तक वन विभाग की टीम गन्ने के खेत के चारों तरफ जाल लगाकर तेंदुए की तलाश में जुटी रही।
गांव हरनाथपुर कोटा निवासी विमल कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब नौ बजे वह सिंचाई के लिए खेतों पर जा रहा था। इसी दौरान गांव निवासी तेजपाल चौधरी के खेतों के पास अचानक एक तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया । युवक के हाथ में फावड़ा था जिससे उसने तेंदुए पर वार कर दिया। फावड़े पर तेंदुए के दांतों के निशान साफ देखे जा सकते थे। उसके वार से तेंदुआ कूदकर गन्ने के खेतों में घुस गया। वहीं युवक ने भागकर ग्रामीणों और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल 112 पर बाबूगढ़ पुलिस को जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना दे दी।
वन निरीक्षक मुकेश कंडपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गढ़मुक्तेश्वर और मेरठ से भी टीम को बुलवाया गया। देर शाम तक टीम तेंदुए की तलाश में जुटी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मुकेश कंडपाल ने बताया के तेंदुए को पकड़ने के लिए खेत के चारों तरफ जाल लगाया गया है। फिलहाल वह टीम को दिखाई नहीं दिया है।
-- -
Trending Videos
गांव हरनाथपुर कोटा निवासी विमल कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब नौ बजे वह सिंचाई के लिए खेतों पर जा रहा था। इसी दौरान गांव निवासी तेजपाल चौधरी के खेतों के पास अचानक एक तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया । युवक के हाथ में फावड़ा था जिससे उसने तेंदुए पर वार कर दिया। फावड़े पर तेंदुए के दांतों के निशान साफ देखे जा सकते थे। उसके वार से तेंदुआ कूदकर गन्ने के खेतों में घुस गया। वहीं युवक ने भागकर ग्रामीणों और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल 112 पर बाबूगढ़ पुलिस को जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचना दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन निरीक्षक मुकेश कंडपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गढ़मुक्तेश्वर और मेरठ से भी टीम को बुलवाया गया। देर शाम तक टीम तेंदुए की तलाश में जुटी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मुकेश कंडपाल ने बताया के तेंदुए को पकड़ने के लिए खेत के चारों तरफ जाल लगाया गया है। फिलहाल वह टीम को दिखाई नहीं दिया है।
