यूपी के दिव्यांगों को दीनू का खुला चैलेंज: ये करके दिखाओ और ले जाओ एक लाख 90 हजार कैश, Video में देखें चुनौती
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर नाविक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे दिव्यांग युवक के बारे में जानकारी की जा रही है।
विस्तार
गंगानगरी में मुख्य घाट के निकट दिव्यांग युवक ने एक लाख 90 रुपये की शर्त रखकर गंगा के बीच में चलती नाव की छत पर स्टंट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने घटना में दिव्यांग के साथ शामिल नाविक को गिरफ्तार कर लिया है।
नाव की छत पर दीनू ने लगाए डिप्स
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में नाविक जितेंद्र और उसके साथ गंगा के तट पर मौजूद दिव्यांग युवक यूपी के सभी दिव्यांगों को उनकी तरह चलती नाव की छत पर चढ़कर स्टंट करने की खुली चुनौती देता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसमें दिव्यांग ने उसकी तरह स्टंट करने पर एक लाख 90 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की। जिसके बाद नाविक जितेंद्र उसे नाव की छत पर बैठाकर गंगा की बीच धारा में ले गया। जहां दीनू नाम के दिव्यांग युवक ने चलती नाव की छत पर स्टंट करते हुए डिप्स लगाए। वहीं, साथी अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाने में लगे रहे।
पुलिस कर रही दीनू की तलाश
इस दौरान नाव पलटने से बड़ा हादसा होने की भी संभावना बनी रही। लेकिन, दिव्यांग और उसके साथी रील बनाने के लिए बेखौफ होकर स्टंट करते रहे। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर नाविक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे दिव्यांग युवक के बारे में जानकारी की जा रही है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
