{"_id":"69482f7af14cd2f2500fdd08","slug":"burnt-worker-at-crusher-critical-hapur-news-c-306-1-gha1001-119245-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: कोल्हू पर झुलसे कामगार की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: कोल्हू पर झुलसे कामगार की हालत गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में कोल्हू पर गन्ने के गर्म रस से भरे कड़ाह में गिरने से झुलसे कामगार सूरजपाल की हालत पांचवें दिन भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। कामगार की पत्नी ने कोल्हू संचालक पिता-पुत्र पर उन्हें कड़ाही में फेंकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
गांव पसवाड़ा निवासी किरन ने दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि उनके पति सूरजपाल गांव के ही बिरजू और उसके पिता मांगे के कोल्हू पर गुड बनाने का काम करते हैं। महिला का कहना है कि आरोपी पिता-पुत्र उनके पति को जबरन शराब पिलाकर उनसे काम कराते थे। 17 दिसंबर की सुबह उनके पति ने आरोपियों से घर जाने के लिए छुट्टी मांगी। जिस पर आरोपी भड़क गए।
जिन्होंने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सूरजपाल के साथ अभद्रता की। वहीं, उन पर पैसे निकलने का आरोप लगाते हुए पैसे पूरे होने पर ही कोल्हू से जाने देने की बात कही। विरोध करने पर आरोपी पिता-पुत्र ने उनके पति को गर्म कड़ाही में फेंक दिया। जिससे उनके पति गंभीर रूप से झुलस गए।
स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराने पर चिकित्सकों ने उन्हें 80 प्रतिशत तक झुलसा हुआ बताकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गांव पसवाड़ा निवासी किरन ने दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि उनके पति सूरजपाल गांव के ही बिरजू और उसके पिता मांगे के कोल्हू पर गुड बनाने का काम करते हैं। महिला का कहना है कि आरोपी पिता-पुत्र उनके पति को जबरन शराब पिलाकर उनसे काम कराते थे। 17 दिसंबर की सुबह उनके पति ने आरोपियों से घर जाने के लिए छुट्टी मांगी। जिस पर आरोपी भड़क गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिन्होंने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सूरजपाल के साथ अभद्रता की। वहीं, उन पर पैसे निकलने का आरोप लगाते हुए पैसे पूरे होने पर ही कोल्हू से जाने देने की बात कही। विरोध करने पर आरोपी पिता-पुत्र ने उनके पति को गर्म कड़ाही में फेंक दिया। जिससे उनके पति गंभीर रूप से झुलस गए।
स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराने पर चिकित्सकों ने उन्हें 80 प्रतिशत तक झुलसा हुआ बताकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
