{"_id":"6948306b443b006c66068c76","slug":"no-clue-found-about-missing-businessman-from-ganga-nagari-hapur-news-c-306-1-gha1001-119242-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: गंगा नगरी से लापता कारोबारी का नहीं मिला सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: गंगा नगरी से लापता कारोबारी का नहीं मिला सुराग
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रजघाट। एक सप्ताह पहले हापुड़ दुकान का सामान लेने गए किराना व्यापारी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। परेशान परिजन व्यापारी की सकुशल बरामदगी के लिए कोतवाली और चौकी के चक्कर लगा रहे हैं।
ब्रजघाट निवासी रामलीला समिति के पदाधिकारी विकास यादव के भाई दीपक यादव उर्फ गुड्डू गंगानगरी में ही किराने की दुकान करते हैं। वह सोमवार को ब्रजघाट में ही मिस्त्री के पास अपनी बाइक को सर्विस करने के लिए छोड़ कर दुकान से संबंधित सामान लेने के लिए हापुड़ गए थे। विकास यादव ने बताया कि दीपक देर शाम तक भी घर नहीं लौटे और उनका मोबाइल फोन भी बंद मिला। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चलने पर उन्होंने गढ़ कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी। एक सप्ताह बीतने के बाद भी दीपक की कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। उन्होंने जल्द से जल्द भाई को सकुशल तलाश करने की मांग की है।
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि किराना कारोबारी की तलाश के लिए आसपास व अन्य जनपदों की पुलिस से संपर्क कर तलाश की जा रही है।
Trending Videos
ब्रजघाट निवासी रामलीला समिति के पदाधिकारी विकास यादव के भाई दीपक यादव उर्फ गुड्डू गंगानगरी में ही किराने की दुकान करते हैं। वह सोमवार को ब्रजघाट में ही मिस्त्री के पास अपनी बाइक को सर्विस करने के लिए छोड़ कर दुकान से संबंधित सामान लेने के लिए हापुड़ गए थे। विकास यादव ने बताया कि दीपक देर शाम तक भी घर नहीं लौटे और उनका मोबाइल फोन भी बंद मिला। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चलने पर उन्होंने गढ़ कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी। एक सप्ताह बीतने के बाद भी दीपक की कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। उन्होंने जल्द से जल्द भाई को सकुशल तलाश करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि किराना कारोबारी की तलाश के लिए आसपास व अन्य जनपदों की पुलिस से संपर्क कर तलाश की जा रही है।
