{"_id":"69482bb64267c798ef04fc0e","slug":"three-power-stations-remained-closed-throughout-the-day-leaving-10000-homes-without-power-hapur-news-c-135-1-hpr1002-134475-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: दिनभर बंद रहे तीन बिजलीघर, 10 हजार घरों को नहीं मिली सप्लाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: दिनभर बंद रहे तीन बिजलीघर, 10 हजार घरों को नहीं मिली सप्लाई
विज्ञापन
अतरपुरा बिजलीघर पर कार्य करते बिजली कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
हापुड़। कंपकंपाती सर्दी में रविवार को शहरी क्षेत्र में सप्लाई देने वाले तीन बिजलीघर नौ घंटे तक बंद रखे गए। जर्जर मशीनों की बदली, खंभे, ब्रेकर बदलने के चलते दस हजार से अधिक घरों में सप्लाई बाधित रही। बिजली गुल रहने से अवकाश के दिन भी लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी हुई।
जिले में आरडीएसएस, बिजनेस प्लान से ऊर्जीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। उपखंड क्षेत्र द्वितीय के प्रीत विहार बिजलीघर पर वीसीबी ब्रेकर बदलने का कार्य एवं रख रखाव का कार्य किया गया। इस कारण प्रीत विहार, दिल्ली रोड, अच्छेजा, चमरी, लक्ष्मणगढ़ी की सप्लाई सुबह 9 से शाम छह बजे तक बाधित रही। साथ ही आनंद विहार बिजलीघर से निकल रही लाइनों के कई स्थानों पर जर्जर खंभे बदलने का कार्य किया गया। इस कारण आनंद विहार, रघुनाथपुर, पूठा हुसैनपुर, चंदपुरा, रामपुर, रेलवे का स्वतंत्र फीडर भी सुबह 9 से शाम छह बजे तक बाधित रहा।
वहीं, अतरपुरा बिजलीघर के स्वीच यार्ड में जर्जर वीसीबी एवं सीटी पीटी बदलने का कार्य किया गया। इस कारण सुबह 11 से शाम छह बजे तक बिजलीघर बंद रखा गया। यहां से शहरी क्षेत्र के करीब 5700 उपभोक्ता जुड़े हैं। दिनभर गोल मार्केट, प्रेमपुरा, अतरपुरा, कसेरठ बाजार, गढ़ रोड समेत कई इलाकों में बिजली संकट बना रहा। लोगों के जरूरी कार्य भी अधूरे पड़े रहे।
उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई देने के लिए ही कार्य कराए गए हैं। जिस कारण बिजलीघरों को बंद रखना पड़ा। अब उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा।-- -अशीष कौशल, अधिशासी अभियंता।
Trending Videos
जिले में आरडीएसएस, बिजनेस प्लान से ऊर्जीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। उपखंड क्षेत्र द्वितीय के प्रीत विहार बिजलीघर पर वीसीबी ब्रेकर बदलने का कार्य एवं रख रखाव का कार्य किया गया। इस कारण प्रीत विहार, दिल्ली रोड, अच्छेजा, चमरी, लक्ष्मणगढ़ी की सप्लाई सुबह 9 से शाम छह बजे तक बाधित रही। साथ ही आनंद विहार बिजलीघर से निकल रही लाइनों के कई स्थानों पर जर्जर खंभे बदलने का कार्य किया गया। इस कारण आनंद विहार, रघुनाथपुर, पूठा हुसैनपुर, चंदपुरा, रामपुर, रेलवे का स्वतंत्र फीडर भी सुबह 9 से शाम छह बजे तक बाधित रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, अतरपुरा बिजलीघर के स्वीच यार्ड में जर्जर वीसीबी एवं सीटी पीटी बदलने का कार्य किया गया। इस कारण सुबह 11 से शाम छह बजे तक बिजलीघर बंद रखा गया। यहां से शहरी क्षेत्र के करीब 5700 उपभोक्ता जुड़े हैं। दिनभर गोल मार्केट, प्रेमपुरा, अतरपुरा, कसेरठ बाजार, गढ़ रोड समेत कई इलाकों में बिजली संकट बना रहा। लोगों के जरूरी कार्य भी अधूरे पड़े रहे।
उपभोक्ताओं को निर्बाध सप्लाई देने के लिए ही कार्य कराए गए हैं। जिस कारण बिजलीघरों को बंद रखना पड़ा। अब उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
