सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hapur News ›   conflict

घुड़चढ़ी के दौरान कहासुनी के बाद हुआ संघर्ष

ब्यूरो, अमर उजाला/ हापुड़ Updated Mon, 27 Feb 2017 10:34 PM IST
विज्ञापन
conflict
कहासुनी के बाद हुआ संघर्ष - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

घुड़चढ़ी के दौरान हुई कहासुनी संघर्ष में बदलने पर दो पक्षों के लोगों में लाठी-डंडे चल गए। जिसमें पिता-पुत्र समेत चार घायल हो गए, जिनमें हालत बिगड़ने पर बेटे को मेरठ रेफर किया गया है।

Trending Videos


बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदूनंगला में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे तेजवीर जाटव के बेटे प्रवीण की घुड़चढ़ी हो रही थी। रास्ते में बस स्टैंड के पास खड़ी महिला बंटी नाम के युवक से घुड़चढ़ी के बारे में जानकारी करने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


तो उसने घुड़चढ़ी से जुड़े युवक का नाम लेते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। यह सुनते ही पास में खड़े महेश जाटव का पारा चढ़ गया और उसकी बंटी से कहासुनी होने लगी।

इसका पता लगते ही दोनों पक्षों के कई लोग मौके पर आ गए और लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। संघर्ष की इस घटना में बंटी और उसके पिता विक्रम समेत दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हो गए।

जिनमें हालत नाजुक होती देख चिकित्सकों ने बंटी को मेरठ रेफर कर दिया है। संघर्ष होने की इस घटना के दौरान घुड़चढ़ी रुक गई और साथ में चल रही महिला और बच्चे शोर मचाते हुए वहां से भाग निकले। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी हैं।

एसओ संजीव शुक्ला का कहना है कि फिलहाल घायल पक्ष की तरफ से ही तहरीर आई है, जिसके आधार पर कराई जा रही जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed