{"_id":"6925dd3740c41e5c3804ad8d","slug":"panchayat-election-symbol-hapur-news-c-135-1-hpr1005-133289-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चिन्हों की सूची जारी, जनवरी में मिलेंगे बैलेट पेपर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चिन्हों की सूची जारी, जनवरी में मिलेंगे बैलेट पेपर
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग ने ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग संख्या में पदवार चुनाव (प्रतीक) चिन्हों की सूचना जारी की है। जिला निर्वाचन कार्यालय को जनवरी में बैलेट पेपर आयोग की तरफ से भेजे जाएंगे।
जिले की 273 ग्राम पंचायतों में अगले वर्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी है। इससे पहले डुप्लीकेट मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम सूची से हटाने का कार्य चल रहा है। अब तक जिले में करीब 94 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल इसे सेमीफाइनल मानकर चल रहे हैं। इस बार भी मुख्य दल जिला पंचायत सदस्य के पद पर पार्टी से समर्थित उम्मीदवार को मैदान में उतारने की सोच रहे हैं। इस चुनाव में 19 जिला पंचायत सदस्यों पर सबसे अधिक घमासान होता है। वहीं, बड़ी बात यह है कि चुनाव में उतरने के दौरान उम्मीदवार सबसे अधिक चुनाव चिन्ह को लेकर भी खूब माथापच्ची करते हैं। चुनाव चिन्ह मिलने से ही जीत और हार का आंकड़ा लगाने लगते हैं। इस कारण चुनाव चिन्ह को लेकर भी उम्मीदवारों और ग्रामीणों में सबसे अधिक उत्साह देखने को मिलता है।
पदवार प्रतीक चिन्हों की स्थिति--
प्रधान ग्राम पंचायत : अनाज औसाता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का पंखा, टेबल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, घान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबॉल, फूल और घास, बल्लेबाज, बस, बांसुरी, बाल्टी, बिजली का खंभा, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटर साइकिल, मोमबत्ती, रिंच, लिफाफा, वायुयान, हथौड़ा, आइस क्रीम, अलमारी, उन का गोला, कंघा, गुब्बारा, गैस सिलेंडर, टमाटर, दीवार घड़ी व प्रेशर कुकर।
सदस्य जिला पंचायत : आरी, उगला सूरज, कप और प्लेट, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, घड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकस, तराजू, ताला चाभी, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा-बेल्चा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउड स्पीकर, वृक्ष, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हथ-ठेला, हल, हेलीकॉप्टर, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूट केस और हैंगर।
पदवार प्रतीकों का विवरण--
पद प्रतीकों की संख्या
सदस्य ग्राम पंचायत 18
प्रधान ग्राम पंचायत 57
सदस्य क्षेत्र पंचायत 36
सदस्य जिला पंचायत 53
कोट -
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पदवार प्रतीक चिन्हों की सूची जारी की गई है। जिले को बैलेट पेपर जनवरी माह में आयोग की तरफ से दिए जाएंगे। प्रतीक चिन्हों का वितरण किस प्रकार होगा, इसके लिए भी गाइडलाइन मिल चुकी हैं।
- संजीव कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
Trending Videos
जिले की 273 ग्राम पंचायतों में अगले वर्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी है। इससे पहले डुप्लीकेट मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम सूची से हटाने का कार्य चल रहा है। अब तक जिले में करीब 94 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल इसे सेमीफाइनल मानकर चल रहे हैं। इस बार भी मुख्य दल जिला पंचायत सदस्य के पद पर पार्टी से समर्थित उम्मीदवार को मैदान में उतारने की सोच रहे हैं। इस चुनाव में 19 जिला पंचायत सदस्यों पर सबसे अधिक घमासान होता है। वहीं, बड़ी बात यह है कि चुनाव में उतरने के दौरान उम्मीदवार सबसे अधिक चुनाव चिन्ह को लेकर भी खूब माथापच्ची करते हैं। चुनाव चिन्ह मिलने से ही जीत और हार का आंकड़ा लगाने लगते हैं। इस कारण चुनाव चिन्ह को लेकर भी उम्मीदवारों और ग्रामीणों में सबसे अधिक उत्साह देखने को मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पदवार प्रतीक चिन्हों की स्थिति
प्रधान ग्राम पंचायत : अनाज औसाता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का पंखा, टेबल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, घान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबॉल, फूल और घास, बल्लेबाज, बस, बांसुरी, बाल्टी, बिजली का खंभा, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटर साइकिल, मोमबत्ती, रिंच, लिफाफा, वायुयान, हथौड़ा, आइस क्रीम, अलमारी, उन का गोला, कंघा, गुब्बारा, गैस सिलेंडर, टमाटर, दीवार घड़ी व प्रेशर कुकर।
सदस्य जिला पंचायत : आरी, उगला सूरज, कप और प्लेट, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, घड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकस, तराजू, ताला चाभी, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा-बेल्चा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउड स्पीकर, वृक्ष, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हथ-ठेला, हल, हेलीकॉप्टर, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूट केस और हैंगर।
पदवार प्रतीकों का विवरण
पद प्रतीकों की संख्या
सदस्य ग्राम पंचायत 18
प्रधान ग्राम पंचायत 57
सदस्य क्षेत्र पंचायत 36
सदस्य जिला पंचायत 53
कोट -
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पदवार प्रतीक चिन्हों की सूची जारी की गई है। जिले को बैलेट पेपर जनवरी माह में आयोग की तरफ से दिए जाएंगे। प्रतीक चिन्हों का वितरण किस प्रकार होगा, इसके लिए भी गाइडलाइन मिल चुकी हैं।
- संजीव कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव