{"_id":"6925dcd5b78609f0610f7082","slug":"rape-accused-go-jail-hapur-news-c-135-1-hpr1001-133323-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धौलाना। सात माह पूर्व ननिहाल में आई किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के वांछित आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के गांव में अपनी ननिहाल में आई किशोरी के साथ 15 अप्रैल की रात करीब आठ बजे गांव पिपलैड़ा के ही अभय उर्फ अब्दुल रहमान ने अपने साथी के साथ कॉलोनी के एक मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई। घटना की शिकायत करने पर आरोपी युवक के पिता आदिल और मां ने अन्य व्यक्ति के साथ पीड़िता के रिश्तेदारों के यहां आकर मारपीट की थी। किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
आरोपी युवक सात माह से खुलेआम गांव में घूम रहा था। पीड़िता की मां ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने लखनऊ में उच्च अधिकारियों से शिकायत की। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी अभय उर्फ अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Trending Videos
आरोपी युवक सात माह से खुलेआम गांव में घूम रहा था। पीड़िता की मां ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने लखनऊ में उच्च अधिकारियों से शिकायत की। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी अभय उर्फ अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन