{"_id":"68f50e4267731c553204a48c","slug":"police-disclose-loot-case-hapur-news-c-135-1-hpr1001-131803-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: परतापुर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: परतापुर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sun, 19 Oct 2025 09:43 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में बीते माह घर में घुसकर हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गहने, नकदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
पुलिस के अनुसार 20 सितंबर को परतापुर निवासी बसारत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि रात में कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और जबरन उनकी पुत्रवधू से सोने की बालियां, कुंडल और सत्रह हजार रुपये लूटकर ले गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान शनिवार देर रात पुलिस ने जटपुरा कट के पास से हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर निवासी श्याम और कपिल तथा लोधीपुर निवासी अमर को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटी गई दो सोने की बालियां, नकदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वारदात में उनका एक साथी प्रदीप भी शामिल था, जो फरार चल रहा है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार 20 सितंबर को परतापुर निवासी बसारत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि रात में कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और जबरन उनकी पुत्रवधू से सोने की बालियां, कुंडल और सत्रह हजार रुपये लूटकर ले गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान शनिवार देर रात पुलिस ने जटपुरा कट के पास से हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर निवासी श्याम और कपिल तथा लोधीपुर निवासी अमर को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटी गई दो सोने की बालियां, नकदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वारदात में उनका एक साथी प्रदीप भी शामिल था, जो फरार चल रहा है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है।