{"_id":"68f50ed4dfe14fb645079916","slug":"temperary-inspector-appoint-hapur-news-c-306-1-gha1001-118120-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: मेले में अस्थायी थाना प्रभारियों की हुई नियुक्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: मेले में अस्थायी थाना प्रभारियों की हुई नियुक्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Sun, 19 Oct 2025 09:46 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक ने अस्थायी थानों के लिए थाना प्रभारियों के साथ कंट्रोल रूम प्रभारी को नियुक्त कर दिया है। दिवाली के बाद यहां पर पुलिस की आमद तेज हो जाएगी।
कार्तिक पूर्णिमा मेले में करीब 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं का आगमन होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यहां पर पुलिस अधिकारियों ने हापुड़ जनपद के अलावा गैर जनपदों से पुलिस बुलाई है। ऐसे में मेला क्षेत्र में करीब 25 थाने और गुंडा दमन, एंटी रोमियों टीम के प्रभारी नियुक्त किए है। मेले में अलग-अलग सेक्टरों में बनाए गए थानों में प्रभारियों के साथ सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए है।
इसमें मेरठ सेक्टर प्रथम में प्रदीप बालियान, मेरठ सेक्टर द्वितीय में अरुण कुमार, मेरठ सेक्टर तृतीय में सत्यवीर सिंह, मेरठ सेक्टर चतुर्थ में राजवीर सिंह, सदर बाजार थाना प्रभारी सुधीर कुमार, थाना हापुड़-बुलंदशहर सेक्टर आठ में सोनू कुमार, थाना हापुड़-बुलंदशहर सेक्टर नौ में कंवर सिंह, थाना दिल्ली सेक्टर 10 में संजय सिंह, थाना घाट सेक्टर-ए में धनेंद्र सिंह, थाना घाट सेक्टर-बी में महंथराज सिंह, थाना घाट सेक्टर-सी में संजीव कुमार को नियुक्त किया है।
इसके साथ थाना पशु मेला सेक्टर में अनंगपाल राठी, थाना ब्रजघाट सेक्टर में शशिपाल सिंह, महिला थाना में नीशू मलिक, थाना नक्का कुआं रोड रूट पर मोहन सिंह, थाना मस्तराम कुटी पर ओमकार सिंह, थाना गढ़ चौपाल रूट पर दिनेश चंद, थाना रेलवे रोड पर राजकिशोर, थाना स्याना चौपला रूट पर नरेंद्र प्रसाद, थाना मेरठ रोड रूट पर उपदेश कुमार, थाना बुलंदशहर रूट पर जितेंद्र सिंह, थाना पलवाड़ा मोड़ रूट पर अशोक कुमार, थाना स्काई लार्क तिराहा पर अखिलेश त्रिपाठी, थाना सदर रूट पर कामेश, थाना मेला पार्किंग पर जितेंद्र बालियान को बनाया गया है। इसके अलावा चौकी प्रभारी समेत एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सभी अस्थायी थानों का निर्माण कराया जा रहा है। दिवाली के बाद अस्थायी पुलिस लाइन में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पुलिसकर्मियों की आमद शुरू हो जाएगी। इनके लिए व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही हैं।

Trending Videos
कार्तिक पूर्णिमा मेले में करीब 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं का आगमन होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यहां पर पुलिस अधिकारियों ने हापुड़ जनपद के अलावा गैर जनपदों से पुलिस बुलाई है। ऐसे में मेला क्षेत्र में करीब 25 थाने और गुंडा दमन, एंटी रोमियों टीम के प्रभारी नियुक्त किए है। मेले में अलग-अलग सेक्टरों में बनाए गए थानों में प्रभारियों के साथ सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें मेरठ सेक्टर प्रथम में प्रदीप बालियान, मेरठ सेक्टर द्वितीय में अरुण कुमार, मेरठ सेक्टर तृतीय में सत्यवीर सिंह, मेरठ सेक्टर चतुर्थ में राजवीर सिंह, सदर बाजार थाना प्रभारी सुधीर कुमार, थाना हापुड़-बुलंदशहर सेक्टर आठ में सोनू कुमार, थाना हापुड़-बुलंदशहर सेक्टर नौ में कंवर सिंह, थाना दिल्ली सेक्टर 10 में संजय सिंह, थाना घाट सेक्टर-ए में धनेंद्र सिंह, थाना घाट सेक्टर-बी में महंथराज सिंह, थाना घाट सेक्टर-सी में संजीव कुमार को नियुक्त किया है।
इसके साथ थाना पशु मेला सेक्टर में अनंगपाल राठी, थाना ब्रजघाट सेक्टर में शशिपाल सिंह, महिला थाना में नीशू मलिक, थाना नक्का कुआं रोड रूट पर मोहन सिंह, थाना मस्तराम कुटी पर ओमकार सिंह, थाना गढ़ चौपाल रूट पर दिनेश चंद, थाना रेलवे रोड पर राजकिशोर, थाना स्याना चौपला रूट पर नरेंद्र प्रसाद, थाना मेरठ रोड रूट पर उपदेश कुमार, थाना बुलंदशहर रूट पर जितेंद्र सिंह, थाना पलवाड़ा मोड़ रूट पर अशोक कुमार, थाना स्काई लार्क तिराहा पर अखिलेश त्रिपाठी, थाना सदर रूट पर कामेश, थाना मेला पार्किंग पर जितेंद्र बालियान को बनाया गया है। इसके अलावा चौकी प्रभारी समेत एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सभी अस्थायी थानों का निर्माण कराया जा रहा है। दिवाली के बाद अस्थायी पुलिस लाइन में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पुलिसकर्मियों की आमद शुरू हो जाएगी। इनके लिए व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही हैं।