सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hapur News ›   Two brothers killed young man in Hapur for demanding money for eggs

UP: अंडे खाए और चल दिए...रुपये मांगे तो दो भाइयों ने दुकानदार को मार डाला; अरमान का 2 माह पहले ही हुआ था निकाह

अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़ Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 05 Nov 2025 11:57 AM IST
सार

हापुड़ में अंडे के रुपये मांगने पर दो भाइयों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। असौड़ा गांव के बाहर किठौर रोड पर यह वारदात हुई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

विज्ञापन
Two brothers killed young man in Hapur for demanding money for eggs
hapur murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा के बाहर किठौर रोड पर अंडे के रुपये मांगने पर दो सगे भाइयों ने दुकानदार अरमान (19) पर चाकू से हमला कर दिया। परिजनों ने अरमान को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
Trending Videos


चाचा की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

मृतक के चाचा जुल्फिकार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे वह किठौर रोड पर स्थित अपनी उवेश गुलजार कन्फैक्शनरी की दुकान पर अंडे का स्टॉल लगाकर बैठे थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उनके साथ उनका भतीजा अरमान (19) व जीजा गुलजार भी मौजूद थे। इसी बीच गांव के ही मोहल्ला अहसाननगर निवासी अमन व उसका छोटा भाई आदिश यहां पहुंचे और उनके भतीजे अरमान से अंडे देने के लिए कहा।

आरोप है कि अंडे खाने के बाद बिना रुपये दिए दोनों यहां से जाने लगे। इस पर अरमान ने दोनों से अंडे के रुपये देने की बात कही। इस दौरान तीनों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने अरमान पर चाकू से हमला कर दिया और भाग गए। 
 

चाचा जुल्फिकार और उनके जीजा गुलजार ने लोगों की मदद से अरमान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात करीब 11.30 बजे अरमान की उपचार के दौरान मौत हो गई।

अरमान की हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। सूचना पर अरमान के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे। युवक की हत्या की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार भारी पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। इस दौरान गांव में भी पुलिस बल तैनात किया गया है।
 

दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था अरमान
मृतक के पिता इमरान ने बताया कि वह किठौर रोड स्थित स्कूटी के शोरुम पर नौकरी करते हैं। उनके दो पुत्र व दो पुत्रियों में अरमान सबसे बड़ा था। उसकी मौत पर उनका, पत्नी इरम, एक भाई व दो बहनों को रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण लगातार उन्हें सांत्वना दे रहे थे। मंगलवार की दोपहर में अरमान के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

दो महीने पहले ही हुआ था निकाह
परिजनों के अनुसार, अरमान का निकाह दो महीने पहले ही देहात थाना क्षेत्र के गांव सलाई निवासी युवती से हुआ था। परिवार में निकाह के बाद अभी भी खुशियों का माहौल था, लेकिन हत्यारों ने नवविवाहिता का सुहाग उजाड़ दिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed