{"_id":"68f128be6f62b4a66e0f98a8","slug":"149-people-in-sawaijpur-are-affected-by-the-disease-14-are-suspected-to-have-dengue-and-malaria-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-139008-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: सवायजपुर में 149 लोग बीमारी की चपेट में 14 को डेंगू और मलेरिया की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: सवायजपुर में 149 लोग बीमारी की चपेट में 14 को डेंगू और मलेरिया की आशंका
विज्ञापन

फोटो-35-शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक। संवाद
विज्ञापन
सवायजपुर। बदलते मौसम के बीच सवायजपुर में बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हैं। इसकी जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम डिप्टी सीएमओ डाॅ. सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को सवायजपुर गई। इस दौरान 149 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 46 का रैपिड टेस्ट मलेरिया और डेंगू के लिए किया गया। 32 की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन सभी का नमूना एलाइजा टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
इन दिनों मौसम बदल रहा है। बड़ी संख्या में लोग वायरल, मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की चपेट में आ रहे हैं। सवायजपुर में पिछले कुछ ही दिनों में बड़ी संख्या में बुखार के मरीज आने पर इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू को दी। विधायक ने सीएमओ डॉ. भवनाथ पांडेय से इस मामले पर बात की। इसके बाद डिप्टी सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम सवायजपुर पहुंची। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि 149 मरीजाें को आवश्यकता के मुताबिक दवाएं दी गई हैं। शिविर में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डाॅ. पराग सक्ससेना, डा. अजय यादव, डॉ. प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
बीस घरों में मिले मलेरिया के लावा
घरों में मिले मलेरिया के लावा, दवा का कराया छिड़काव डिप्टी सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार ने दावा किया किबृस्पतिवार को 200 मकानों में जांच भी की गई। इस दौरान 20 घरों में मलेरिया का लार्वा मिला है। फ्रिज और खुले में रखे पानी में यह लार्वा मिले हैं। सभी जगहों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया है।

Trending Videos
इन दिनों मौसम बदल रहा है। बड़ी संख्या में लोग वायरल, मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की चपेट में आ रहे हैं। सवायजपुर में पिछले कुछ ही दिनों में बड़ी संख्या में बुखार के मरीज आने पर इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू को दी। विधायक ने सीएमओ डॉ. भवनाथ पांडेय से इस मामले पर बात की। इसके बाद डिप्टी सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम सवायजपुर पहुंची। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि 149 मरीजाें को आवश्यकता के मुताबिक दवाएं दी गई हैं। शिविर में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डाॅ. पराग सक्ससेना, डा. अजय यादव, डॉ. प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीस घरों में मिले मलेरिया के लावा
घरों में मिले मलेरिया के लावा, दवा का कराया छिड़काव डिप्टी सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार ने दावा किया किबृस्पतिवार को 200 मकानों में जांच भी की गई। इस दौरान 20 घरों में मलेरिया का लार्वा मिला है। फ्रिज और खुले में रखे पानी में यह लार्वा मिले हैं। सभी जगहों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया है।