{"_id":"68f128e401d50f89fb0cff82","slug":"traffic-arrangements-will-be-changed-today-and-tomorrow-for-dhanteras-fair-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-138984-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: धनतेरस मेले के लिए आज और कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: धनतेरस मेले के लिए आज और कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
विज्ञापन

विज्ञापन
हरदोई। धनतेरस पर लगने वाले मेले के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन आज और कल के लिए रहेगा। शहरवासियों को जाम की समस्या से बचाने और धनतेरस मेले में कोई परेशानी न हो इसलिए व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। बिलग्राम चुंगी से अटल चौक तक सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इसी तरह सिनेमा चौराहे से बड़ा चौराहे तक और रामदत्त चौराहे से बड़ा चौराहे तक भी सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। यह रोक 17 और 18 अक्तूबर को सुबह दस से रात दो बजे तक रहेगी।
. शाहाबाद से सीतापुर रोड/लखनऊ रोड जाने वाले वाहन चिरौली पुलिया, पोखरी तिराहा, मोहलिया शिवपार से नानकगंज झाला होते हुए आवागमन करेंगे।
. बिलग्राम रोड से लखनऊ रोड, शाहाबाद, पिहानी और सीतापुर की तरफ जाने वाले वाहन बिलग्राम चुंगी, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, डीएम चौराहा, पिहानी चुंगी होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
. बावन और सांडी से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन बिलग्राम चुंगी से लखनऊ की तरफ आ और जा सकेंगे।
. शाहाबाद से सीतापुर जाने वाले वाहन चिरौली पुलिया, महोलिया शिवपार होते हुए सीतापुर जाएंगे।
. अटल चौक से मुन्नेमियां चौराहा जाने वाले वाहन नुमाइश चौराहा, बावन चुंगी, रामदत्त चौराहा, महाराज सिंह पार्क, से मुन्नेमियां चौराहा होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
. सिनेमा चौराहे से मुन्नेमियां चौराहा जाने वाले वाहनों को धर्मशाला रोड से निकाला जाएगा।

Trending Videos
. शाहाबाद से सीतापुर रोड/लखनऊ रोड जाने वाले वाहन चिरौली पुलिया, पोखरी तिराहा, मोहलिया शिवपार से नानकगंज झाला होते हुए आवागमन करेंगे।
. बिलग्राम रोड से लखनऊ रोड, शाहाबाद, पिहानी और सीतापुर की तरफ जाने वाले वाहन बिलग्राम चुंगी, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, डीएम चौराहा, पिहानी चुंगी होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
. बावन और सांडी से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन बिलग्राम चुंगी से लखनऊ की तरफ आ और जा सकेंगे।
. शाहाबाद से सीतापुर जाने वाले वाहन चिरौली पुलिया, महोलिया शिवपार होते हुए सीतापुर जाएंगे।
. अटल चौक से मुन्नेमियां चौराहा जाने वाले वाहन नुमाइश चौराहा, बावन चुंगी, रामदत्त चौराहा, महाराज सिंह पार्क, से मुन्नेमियां चौराहा होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
. सिनेमा चौराहे से मुन्नेमियां चौराहा जाने वाले वाहनों को धर्मशाला रोड से निकाला जाएगा।