हरदोई। जिले के श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज ने बड़ी सौगात दी है। रोडवेज ने बाला जी धाम के लिए एसी रोडवेज बस का संचालन किया है। राजस्थान के सालासर धाम के लिए बस दोपहर को रवाना होगी। जबकि सालासर धाम से रात को 12 बजे के बाद रवाना होगी।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने जिले से राजस्थान के सालासर बाला जी धाम के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। जिले से काफी संख्या में लोग बाला जी धाम जाते है। लोगों को निजी वाहनों से या फिर फर्रुखाबाद से बस या ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब जिले से सेवा शुरू हो गई है। एसी बस सेवा लखनऊ से अजमेर के लिए चलाई जा रही है, जो दोपहर 12:30 बजे हरदोई से प्रस्थान करेगी। वापसी में यह बस अजमेर से शाम 4:20 बजे, जयपुर से रात 9:20 बजे और बालाजी धाम से मध्यरात्रि 12 बजे रवाना होगी।
यात्रियों को अजमेर के लिए 1481 रुपये, जयपुर के लिए 1175 रुपये और बालाजी धाम के लिए 919 रुपये देने पड़ेंगे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि इस सेवा से श्रद्धालुओं को न केवल आरामदायक यात्रा मिलेगी बल्कि समय की भी बचत होगी। साथ ही, मौजूदा साधारण बस सेवा पहले की तरह जारी रहेगी।