{"_id":"6914c2b376c657e19d0e818f","slug":"36000-correct-names-found-so-far-in-de-duplicate-voter-verification-hardoi-news-c-213-1-hra1001-140216-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: डी-डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन में अब तक 36 हजार सही नाम मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: डी-डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन में अब तक 36 हजार सही नाम मिले
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। पंचायत चुनाव के लिए तैयार कराई जा रही शुद्ध और सही-सही मतदाता सूची के लिए डी-डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। अब तक किए गए सत्यापन में 36 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम सही मिले हैं। डी-डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन 20 नवंबर तक पूरा कराया जाना है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जिले में 5.24 लाख से अधिक मतदाता डी-डुप्लीकेट श्रेणी में भेजे गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जिले की 1,293 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के नामों में 5,24,837 नाम डी-डुप्लीकेट मतदाता सूची में चिह्नित किए गए हैं। आयोग ने डी-डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन और सही नाम मिलने पर सूची में नाम शामिल रखे जाने और नाम न मिलने पर सूची से हटाए जाने की व्यवस्था दी है। आयोग की व्यवस्था पर प्रशासन ने बीएलओ के माध्यम से सत्यापन शुरू कराया है।
बताया कि जिले में वैसे तो डी-डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन की स्थिति अभी गति नहीं पकड़ पाई है लेकिन अब तक 36,985 मतदाताओं का सत्यापन हो पाया है जिसमें शुरुआती परिणाम अच्छे आए हैं। 36,985 मतदाताओं के सत्यापन में 36,163 मतदाताओं के नाम सही मिले हैं। वहीं, 715 नाम डुप्लीकेट श्रेणी में चिह्नित हुए हैं। उन नामों को सूची से हटाया गया है। बताया गया कि सत्यापन किए गए मतदाताओं में से 107 मतदाताओं के नाम ऐसे मिले, जिनके आवेदन बीएलओ के स्तर पर प्रक्रिया में हैं। अभी 4,87,852 मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है।
-- -
डी-डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम की सूची राज्य निर्वाचन आयोग से मिली है। उसी सूची के आधार पर बीएलओ से सत्यापन कराया जा रहा है। शुरुआती सत्यापन में डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन में नाम सही मिल रहे हैं जिससे जिले की मतदाता सूची में डुप्लीकेसी न के बराबर है। हालांकि, सूची में सभी मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। बीडीओ से कहा गया कि सत्यापन प्रक्रिया समय से पूरी करा ली जानी है ताकि मतदाता सूची शुद्ध और सही-सही तैयार कराई जा सके। -प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत
Trending Videos
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जिले की 1,293 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के नामों में 5,24,837 नाम डी-डुप्लीकेट मतदाता सूची में चिह्नित किए गए हैं। आयोग ने डी-डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन और सही नाम मिलने पर सूची में नाम शामिल रखे जाने और नाम न मिलने पर सूची से हटाए जाने की व्यवस्था दी है। आयोग की व्यवस्था पर प्रशासन ने बीएलओ के माध्यम से सत्यापन शुरू कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि जिले में वैसे तो डी-डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन की स्थिति अभी गति नहीं पकड़ पाई है लेकिन अब तक 36,985 मतदाताओं का सत्यापन हो पाया है जिसमें शुरुआती परिणाम अच्छे आए हैं। 36,985 मतदाताओं के सत्यापन में 36,163 मतदाताओं के नाम सही मिले हैं। वहीं, 715 नाम डुप्लीकेट श्रेणी में चिह्नित हुए हैं। उन नामों को सूची से हटाया गया है। बताया गया कि सत्यापन किए गए मतदाताओं में से 107 मतदाताओं के नाम ऐसे मिले, जिनके आवेदन बीएलओ के स्तर पर प्रक्रिया में हैं। अभी 4,87,852 मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है।
डी-डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम की सूची राज्य निर्वाचन आयोग से मिली है। उसी सूची के आधार पर बीएलओ से सत्यापन कराया जा रहा है। शुरुआती सत्यापन में डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन में नाम सही मिल रहे हैं जिससे जिले की मतदाता सूची में डुप्लीकेसी न के बराबर है। हालांकि, सूची में सभी मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। बीडीओ से कहा गया कि सत्यापन प्रक्रिया समय से पूरी करा ली जानी है ताकि मतदाता सूची शुद्ध और सही-सही तैयार कराई जा सके। -प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत