{"_id":"686c0375c84a569c9f034999","slug":"424-digital-libraries-will-be-opened-in-villages-panchayats-will-be-verified-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-133973-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: गांवों में खुलेंगे 424 डिजिटल पुस्तकालय, पंचायतों का होगा सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: गांवों में खुलेंगे 424 डिजिटल पुस्तकालय, पंचायतों का होगा सत्यापन
विज्ञापन

हरदोई। जिले में डिजिटलीकरण की पहल के तहत पहले चरण में 424 ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय स्थापित कराए जाएंगे। पंचायतीराज विभाग ने पुस्तकालय स्थापना की प्रक्रिया शुरू कराई है। डिजिटल पुस्तकालय के लिए चयनित ग्राम पंचायतों का सत्यापन कराया जाएगा।
गांवों तक डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की शासन की मंशा और पहल पर पंचायतीराज विभाग ने काम शुरू किया है। यहां पर 424 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। गांवों के डिजिटल पुस्तकालय में फर्नीचर, कंप्यूटर सिस्टम, इंटरनेट, शुद्ध पेयजल और बिजली की सुविधा रहेगी। बिजली की पर्याप्त व्यवस्था के लिए इनवर्टर भी लगवाए जाएंगे।
एक डिजिटल पुस्कालय पर करीब 4,00,000 रुपये खर्च किए जाएंगे। सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अनुनय झा ने जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों से कहा, डिजिटल पुस्तकालय के लिए चिह्नित 424 ग्राम पंचायतों का एक बार और सत्यापन करा लिया जाए।
फर्नीचर आदि की खरीद में वित्तीय नियमों का पालन किया जाएगा। अच्छी पुस्तकों का संग्रह रखा जाए। अच्छे निजी लेखकों की पुस्तकों को शामिल किया जाए। रजिस्टर चार में ग्राम पंचायतों की राशि सीधे संबंधित ग्राम पंचायत के खाते में भेजी जाए। सीडीओ सान्या छाबड़ा, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
गांवों तक डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की शासन की मंशा और पहल पर पंचायतीराज विभाग ने काम शुरू किया है। यहां पर 424 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। गांवों के डिजिटल पुस्तकालय में फर्नीचर, कंप्यूटर सिस्टम, इंटरनेट, शुद्ध पेयजल और बिजली की सुविधा रहेगी। बिजली की पर्याप्त व्यवस्था के लिए इनवर्टर भी लगवाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक डिजिटल पुस्कालय पर करीब 4,00,000 रुपये खर्च किए जाएंगे। सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अनुनय झा ने जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों से कहा, डिजिटल पुस्तकालय के लिए चिह्नित 424 ग्राम पंचायतों का एक बार और सत्यापन करा लिया जाए।
फर्नीचर आदि की खरीद में वित्तीय नियमों का पालन किया जाएगा। अच्छी पुस्तकों का संग्रह रखा जाए। अच्छे निजी लेखकों की पुस्तकों को शामिल किया जाए। रजिस्टर चार में ग्राम पंचायतों की राशि सीधे संबंधित ग्राम पंचायत के खाते में भेजी जाए। सीडीओ सान्या छाबड़ा, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।