{"_id":"686c030333cef199570bfae8","slug":"on-hearing-the-news-of-his-brothers-death-the-follower-committed-suicide-by-jumping-in-front-of-a-train-hardoi-news-c-213-1-hra1006-133962-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: भाई की मौत की खबर सुनकर फॉलोवर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: भाई की मौत की खबर सुनकर फॉलोवर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
विज्ञापन

दिवंगत इंद्रजीत।
संडीला (हरदोई)। रेलवे स्टेशन पर रविवार रात भाई की मौत की खबर सुनकर फॉलोवर (कुक) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पूछताछ की। वहीं, एक ही दिन दो बेटों की खबर सुनकर मां बिलख पड़ी।
इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम निलुइया निवासी इंद्रजीत (35) पिछले सात सालों से जिले में पुलिस लाइन में रसोइया के पद पर तैनात थे। वह पुलिस लाइन की बैरक में रहते थे। परिजनों के मुताबिक इंद्रजीत के छोटे भाई सत्यवीर (30) की रविवार को इटावा में तालाब में डूबने से मौत हो गई थी।
इंद्रजीत को जब भाई की मौत की खबर मिली तो वह इटावा के लिए ट्रेन से निकला। वह संडीला रेलवे स्टेशन पर किसी काम से उतर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 10 बजे वह प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर स्टेशन मास्टर के कक्ष के पास कुछ देर खड़ा देखा गया। कुछ देर बाद उसे हरदोई की ओर से आ रही ट्रेन नंबर 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के सामने उसने छलांग लगा दी।
इससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव कब्जे में लिया। उसके पास से मिले आधार कार्ड के ब्योरे के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक इंद्रजीत और उसका भाई सत्यवीर दोनों अविवाहित थे। सात भाइयों में इंद्रजीत चौथे और सत्यवीर पांचवें नंबर पर था। मां बालापति दोनों बेटों को एक साथ खोकर गहरे सदमे में हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम निलुइया निवासी इंद्रजीत (35) पिछले सात सालों से जिले में पुलिस लाइन में रसोइया के पद पर तैनात थे। वह पुलिस लाइन की बैरक में रहते थे। परिजनों के मुताबिक इंद्रजीत के छोटे भाई सत्यवीर (30) की रविवार को इटावा में तालाब में डूबने से मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंद्रजीत को जब भाई की मौत की खबर मिली तो वह इटावा के लिए ट्रेन से निकला। वह संडीला रेलवे स्टेशन पर किसी काम से उतर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 10 बजे वह प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर स्टेशन मास्टर के कक्ष के पास कुछ देर खड़ा देखा गया। कुछ देर बाद उसे हरदोई की ओर से आ रही ट्रेन नंबर 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के सामने उसने छलांग लगा दी।
इससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव कब्जे में लिया। उसके पास से मिले आधार कार्ड के ब्योरे के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक इंद्रजीत और उसका भाई सत्यवीर दोनों अविवाहित थे। सात भाइयों में इंद्रजीत चौथे और सत्यवीर पांचवें नंबर पर था। मां बालापति दोनों बेटों को एक साथ खोकर गहरे सदमे में हैं।