{"_id":"686c03593f266c59f0093423","slug":"a-girl-was-raped-for-three-years-on-the-pretext-of-marriage-hardoi-news-c-213-1-hra1006-133995-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती से किया दुष्कर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती से किया दुष्कर्म
विज्ञापन

भरावन। जनपद सीतापुर के एक गांव निवासी युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस दौरान परिजनों से मिलकर आरोपी युवक ने उसका गर्भपात करा दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर युवक समेत नौ आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पीड़ित युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा रहते हैं। जहां वह अक्सर आती थी। तीन साल पहले से बस्तापुर गांव के विपिन कुमार राठौर की उस पर गलत नजर थी। मामा के घर से युवती 20 मई 2022 को सुबह सात बजे किसी काम से गई थी।
आरोप है कि यहां विपिन ने तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी ने वीडियो बना लिया। आरोपी शादी का झांसा देकर तीन साल साथ में रखकर बराबर शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। आरोप है कि विपिन ने धोखे से दवा खिला दी।
विपिन के मामा विपिन, मामी लक्ष्मी, पिता राकेश, माता कमला देवी, मामी आरती, मामा संजय ने मिलकर दो नर्सों को गांव में बुलाकर गर्भपात करा दिया। पांच मार्च को विपिन ने युवती को अपने घर से भगा दिया। कहा, अब तुम्हारे साथ शादी नहीं करूंगा।
अगर पीछे पड़ीं तो तुम्हारे वीडियो वायरल कर दूंगा। थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
पीड़ित युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा रहते हैं। जहां वह अक्सर आती थी। तीन साल पहले से बस्तापुर गांव के विपिन कुमार राठौर की उस पर गलत नजर थी। मामा के घर से युवती 20 मई 2022 को सुबह सात बजे किसी काम से गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि यहां विपिन ने तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी ने वीडियो बना लिया। आरोपी शादी का झांसा देकर तीन साल साथ में रखकर बराबर शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। आरोप है कि विपिन ने धोखे से दवा खिला दी।
विपिन के मामा विपिन, मामी लक्ष्मी, पिता राकेश, माता कमला देवी, मामी आरती, मामा संजय ने मिलकर दो नर्सों को गांव में बुलाकर गर्भपात करा दिया। पांच मार्च को विपिन ने युवती को अपने घर से भगा दिया। कहा, अब तुम्हारे साथ शादी नहीं करूंगा।
अगर पीछे पड़ीं तो तुम्हारे वीडियो वायरल कर दूंगा। थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं।