सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   7.2 mm of water fell in three days, still no relief from humidity

Hardoi News: तीन दिन में बरसा 7.2 मिलीमीटर पानी, फिर भी उमस से नहीं राहत

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
7.2 mm of water fell in three days, still no relief from humidity
सर्कुलर रोड पर बारिश में कुछ इस तरह बचाव कर जाते युवक।
हरदोई। तीन से बरसात तो रोज हो रही है। सोमवार को भी तीन मिलीमीटर (मिमी) बरसात हुई। इसी के साथ तीन दिन में 7.2 मिलीमीटर बरसात हुई है। इसके बाद भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिल रही है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

कई दिनों से बरसात हो रही है, पर उससे उमस से राहत नहीं मिली है। सोमवार को करीब 11 बजे आसमान में काले घने बादल आ गए। कुछ देर बाद ही बारिश होने लगी, पर यह अधिक तक न टिक सकी। चंद मिनट की बरसात से शहर में मार्ग तो भीग गए, पर कच्ची भूमि पर बरसात का कोई असर नहीं दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन

बरसात के साथ ही हवा भी चली। करीब छह किलोमीटर रफ्तार से चली पुरवाई ने बादलों को अधिक देर तक नहीं टिकने दिया। इससे झमाझम बरसात की आस पूरी न हो सकी। बरसात बंद होते ही उमस बढ़ गई।
मौसम विभाग की वेधशाला के प्रेक्षक आरसी वर्मा ने बताया कि सोमवार को तीन मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आद्रर्ता सुबह के समय 85 और शाम को 79 प्रतिशत रही।

बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, 300 घरों की बत्ती गुल



बूंदाबांदी के बीच बिजली गिरने से मोहल्ला कोटकलां में लगा 400 केवी का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे करीब तीन सौ घरों की बिजली गुल हो गई। जेई अजय कुमार शर्मा ने बताया कि बीती रात गिरी बिजली ने पानी की टंकी के निकट लगे ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचाया। इससे यहां से जुड़े तकरीबन तीन सौ उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अफसरों को सूचना दे दी गई है। शीघ्र ही दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा कर आपूर्ति बहाल की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed