{"_id":"69078b62fd2d87fcc106dc00","slug":"60-bags-of-urea-and-111-bags-of-suspicious-grains-were-found-in-the-factory-and-handed-over-to-the-police-hardoi-news-c-213-1-hra1001-139738-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: फैक्टरी में मिली 60 बोरी यूरिया और 111 बोरी संदिग्ध दाना, पुलिस सिपुर्दगी में दिया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: फैक्टरी में मिली 60 बोरी यूरिया और 111 बोरी संदिग्ध दाना, पुलिस सिपुर्दगी में दिया गया
विज्ञापन
विज्ञापन
कछौना। औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में एक फैक्टरी में अधिकारियों को संदिग्ध यूरिया और मुर्गी व सूकर का दाना मिला। टीम ने मिली सामग्री के चार नमूने लिए हैं। निरीक्षण के दौरान फैक्टरी संचालक मौका पाकर निकल गया। टीम को फैक्टरी में 60 बोरी यूरिया और 111 बोरी मुर्गी और सूकर दाना मिला है। टीम ने यूरिया, दाना और कच्चा माल कब्जे लेकर पुलिस सिपुर्दगी में दे दिया है।
औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में मुर्गी और सूकर का दाना बनाने वाली इवा एक्जोटिका इंडस्ट्रीज नाम से फैक्टरी है। रविवार को जिला कृषि अधिकारी डाॅ. सतीश चंद्र पाठक, संडीला तहसीलदार अमित यादव ने पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया। टीम को इवा एक्जोटिका इंडस्ट्रीज में 60 बोरी यूरिया खाद और 111 बोरी मुर्गी, सूकर दाना और पशु आहार बनाने का कच्चा माल मिला है। फैक्टरी संचालक मौका पाकर टीम को चकमा देकर निकल गया। बताया गया कि फैक्टरी के लेखाकार सुधीर रस्तोगी की मौजूदगी में मिली सामग्री के चार नमूने लिए गए हैं। फैक्टरी में यूरिया और दाना बनाने की अन्य प्रतिबंधित सामग्री को टीम ने कब्जे में ले लिया।
टीम ने पूरी सामग्री को उठवाकर फेज-2 के चौकी प्रभारी विशाल पुंडीर की सिपुर्दगी में देकर कोतवाली में जमा करा दी गई है। टीम में उप निरीक्षक रामचंद्र शर्मा, राजस्व निरीक्षक रावेंद्र सिंह, लेखपाल राहुल सिंह, सिपाही गौरव सिंह, ब्रजभान यादव, प्रेम सिंह आदि शामिल रहे। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। कोतवाल प्रेम सागर सिंह ने बताया कि फैक्टरी 60 बोरी यूरिया और 111 बोरी दाना व कच्चे माल को सिपुर्दगी में लिया गया है। अभी मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर नहीं मिली है।
औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में मुर्गी और सूकर का दाना बनाने वाली इवा एक्जोटिका इंडस्ट्रीज नाम से फैक्टरी है। रविवार को जिला कृषि अधिकारी डाॅ. सतीश चंद्र पाठक, संडीला तहसीलदार अमित यादव ने पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया। टीम को इवा एक्जोटिका इंडस्ट्रीज में 60 बोरी यूरिया खाद और 111 बोरी मुर्गी, सूकर दाना और पशु आहार बनाने का कच्चा माल मिला है। फैक्टरी संचालक मौका पाकर टीम को चकमा देकर निकल गया। बताया गया कि फैक्टरी के लेखाकार सुधीर रस्तोगी की मौजूदगी में मिली सामग्री के चार नमूने लिए गए हैं। फैक्टरी में यूरिया और दाना बनाने की अन्य प्रतिबंधित सामग्री को टीम ने कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने पूरी सामग्री को उठवाकर फेज-2 के चौकी प्रभारी विशाल पुंडीर की सिपुर्दगी में देकर कोतवाली में जमा करा दी गई है। टीम में उप निरीक्षक रामचंद्र शर्मा, राजस्व निरीक्षक रावेंद्र सिंह, लेखपाल राहुल सिंह, सिपाही गौरव सिंह, ब्रजभान यादव, प्रेम सिंह आदि शामिल रहे। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। कोतवाल प्रेम सागर सिंह ने बताया कि फैक्टरी 60 बोरी यूरिया और 111 बोरी दाना व कच्चे माल को सिपुर्दगी में लिया गया है। अभी मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर नहीं मिली है।