{"_id":"69078c6d5db61c77c800c5d0","slug":"incentive-amount-of-16-thousand-pregnant-women-stuck-due-to-defect-in-sparsh-hardoi-news-c-213-1-hra1004-139704-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: स्पर्श में खामी से 16 हजार प्रसूताओं की अटकी प्रोत्साहन राशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: स्पर्श में खामी से 16 हजार प्रसूताओं की अटकी प्रोत्साहन राशि
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं को ढाई माह से भुगतान नहीं मिला है। स्पर्श पोर्टल में खामी के चलते भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिले में लगभग 16 हजार प्रसूताओं का भुगतान लंबित है।
संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए जननी सुरक्षा योजना संचालित की जाती है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव होने पर प्रसूता को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। नगरीय क्षेत्र में एक हजार रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रुपये प्रसूता के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। आशा को प्रत्येक संस्थागत प्रसव पर 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जनपद में जुलाई के बाद से अब तक इस योजना के तहत किसी भी प्रसूता को लाभ नहीं दिया जा सका है।
बता दें कि जननी सुरक्षा योजना में पारदर्शिता बरतने के लिए भुगतान प्रक्रिया को अभी नवीन शुरू हुई स्पर्श प्रणाली के पोर्टल से जोड़ा गया है। पोर्टल से जुड़ने के बाद अब भुगतान को लेकर कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश स्तर से ही भुगतान प्रक्रिया में एरर के चलते नहीं हो रहा है। ऐसे में जिले भर की करीब 16,451 महिलाओं को लाभान्वित नहीं किया जा सका है। वहीं, परिजन भुगतान को लेकर चक्कर काटने को मजबूर हैं।
स्पर्श प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों को भुगतान कराया जाना है। अभी पोर्टल सही ढंग से काम नहीं कर पा रहा है। प्रदेश स्तर से प्रयास जारी है। पोर्टल पूरी तरह काम में आते ही भुगतान शुरू कराया जाएगा। -डॉ. भवनाथ पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए जननी सुरक्षा योजना संचालित की जाती है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव होने पर प्रसूता को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। नगरीय क्षेत्र में एक हजार रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रुपये प्रसूता के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। आशा को प्रत्येक संस्थागत प्रसव पर 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जनपद में जुलाई के बाद से अब तक इस योजना के तहत किसी भी प्रसूता को लाभ नहीं दिया जा सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि जननी सुरक्षा योजना में पारदर्शिता बरतने के लिए भुगतान प्रक्रिया को अभी नवीन शुरू हुई स्पर्श प्रणाली के पोर्टल से जोड़ा गया है। पोर्टल से जुड़ने के बाद अब भुगतान को लेकर कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश स्तर से ही भुगतान प्रक्रिया में एरर के चलते नहीं हो रहा है। ऐसे में जिले भर की करीब 16,451 महिलाओं को लाभान्वित नहीं किया जा सका है। वहीं, परिजन भुगतान को लेकर चक्कर काटने को मजबूर हैं।
स्पर्श प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों को भुगतान कराया जाना है। अभी पोर्टल सही ढंग से काम नहीं कर पा रहा है। प्रदेश स्तर से प्रयास जारी है। पोर्टल पूरी तरह काम में आते ही भुगतान शुरू कराया जाएगा। -डॉ. भवनाथ पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी