{"_id":"69078c8efd9cbd010e045a30","slug":"a-hawker-was-attacked-over-a-love-affair-claims-of-being-shot-but-medical-reports-do-not-confirm-it-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-139739-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: फेरी लगाने वाले पर प्रेम प्रसंग में हमला, गोली मारे जाने का दावा, मेडिकल में पुष्टि नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: फेरी लगाने वाले पर प्रेम प्रसंग में हमला, गोली मारे जाने का दावा, मेडिकल में पुष्टि नहीं
विज्ञापन
फोटो-45- इमरजेंसी वार्ड में घायल से पूछताछ करती पुलिस। संवाद
विज्ञापन
हरदोई। सधई बेहटा की बाजार से घर जा रहे बाइक सवार पर दो लोगों ने हमला कर दिया। बाइक सवार का दावा है कि उसे गोली मारी गई लेकिन पुलिस ने इससे इन्कार किया है। सीटी स्कैन में भी गाेली लगने की पुष्टि नहीं हुई। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रद्धेपुरवा रोड पर रविवार रात हुई। घटना की वजह नजदीकी रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के बढ़ैयनपुरवा निवासी श्यामबाबू गुप्ता (22) बाइक से परचून सामग्री की फेरी लगाते हैं। मां साधना के मुताबिक, रविवार को श्याम बाबू सधई बेहटा की बाजार फेरी लगाने गए थे। रात में वहां से वापस आते समय रद्धेपुरवा रोड पर उन्हें दो लोगों ने रोक लिया। दावा है कि श्याम बाबू के गोली मार दी और छर्रे लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद श्याम बाबू खुद ही ऑटाे से डीएम चौराहे तक पहुंचा। इस बीच उसने अपने भाई सचिन को बुला लिया। सचिन के साथ वह खुद बाइक चलाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा।
इस दौरान घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर श्याम बाबू से पूछताछ की। घायल की मां का कहना है कि मायके पक्ष की एक विवाहिता का पति लुधियाना में नौकरी करता है। विवाहिता के साथ श्याम बाबू का प्रेम प्रसंग है। इस कारण विवाहिता के पिता और भाई ने मिलकर श्याम बाबू पर हमला किया है।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि श्याम बाबू के गर्दन में पीछे की तरफ और गाल में चोट लगी है। अब तक की जांच और मेडिकल में गोली लगने की बात सामने नहीं आई है। बेहतर इलाज के लिए श्याम बाबू को लखनऊ रेफर किया गया है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। कई टीमें घटना का खुलासा करने के लिए लगाई गई हैं।
देहात कोतवाली क्षेत्र के बढ़ैयनपुरवा निवासी श्यामबाबू गुप्ता (22) बाइक से परचून सामग्री की फेरी लगाते हैं। मां साधना के मुताबिक, रविवार को श्याम बाबू सधई बेहटा की बाजार फेरी लगाने गए थे। रात में वहां से वापस आते समय रद्धेपुरवा रोड पर उन्हें दो लोगों ने रोक लिया। दावा है कि श्याम बाबू के गोली मार दी और छर्रे लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद श्याम बाबू खुद ही ऑटाे से डीएम चौराहे तक पहुंचा। इस बीच उसने अपने भाई सचिन को बुला लिया। सचिन के साथ वह खुद बाइक चलाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर श्याम बाबू से पूछताछ की। घायल की मां का कहना है कि मायके पक्ष की एक विवाहिता का पति लुधियाना में नौकरी करता है। विवाहिता के साथ श्याम बाबू का प्रेम प्रसंग है। इस कारण विवाहिता के पिता और भाई ने मिलकर श्याम बाबू पर हमला किया है।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि श्याम बाबू के गर्दन में पीछे की तरफ और गाल में चोट लगी है। अब तक की जांच और मेडिकल में गोली लगने की बात सामने नहीं आई है। बेहतर इलाज के लिए श्याम बाबू को लखनऊ रेफर किया गया है। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। कई टीमें घटना का खुलासा करने के लिए लगाई गई हैं।

फोटो-45- इमरजेंसी वार्ड में घायल से पूछताछ करती पुलिस। संवाद