{"_id":"697e394e4003a87dff01e667","slug":"aadhar-card-should-be-considered-as-the-main-document-and-linked-to-the-voter-list-usha-verma-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-144224-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"आधार कार्ड को मुख्य दस्तावेज मान वोटर लिस्ट से लिंक किया जाए : ऊषा वर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आधार कार्ड को मुख्य दस्तावेज मान वोटर लिस्ट से लिंक किया जाए : ऊषा वर्मा
विज्ञापन
फोटो-33-पत्रकारों से बात करतीं पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, साथ में सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली व अन्य।
विज्ञापन
हरदोई। समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद और हरदोई जनपद की एसआईआर प्रभारी ऊषा वर्मा ने कहा है कि आधारकार्ड को मुख्य दस्तावेज मानते हुए वोटर लिस्ट से लिंक किया जाए। कहा कि हरदोई में न तो कोई घुसपैठिया है और न ही बांग्लादेशी।
आरोप लगाया कि नए वोट बनवाने में बीएलओ जो व्यवहार कर रहे हैं, वह आपत्तिजनक है। ऐसा लगता है कि जैसे हर कोई गलत वोट बनवाना चाहता हो। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि मतदाता सूची को जल्दबाजी में बनाने की जगह मतदाताओं को दस्तावेज बनवाने के लिए समय दें।
नगर पालिका परिषद स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर एसआईआर की प्रक्रिया को जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान मतदाताओं से फार्म के साथ फोटो भी ली गई थी, लेकिन सूची में पुरानी फोटो ही लगी दिखीं।
नई मतदाता सूची में कई मृतकों के नाम दर्ज होने का दावा भी पूर्व सांसद ने किया। उन्होंने कहा कि किसी मतदाता के पूर्वजो ने अगर अभिलेखों में कोई लापरवाही की है तो उसकी सजा आज के मतदाता को नहीं मिलनी चाहिए। अगर किसी के माता पिता का नाम वोटरलिस्ट में नहीं है तो इसके लिए आज का मतदाता दोषी नहीं है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को मुख्य दस्तावेज मानकर उसे वोटर लिस्ट से लिंक किया जाए। पत्रकार वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली, अरुण मौर्या और अजय सिंह पाल भी मौजूद रहे।
Trending Videos
आरोप लगाया कि नए वोट बनवाने में बीएलओ जो व्यवहार कर रहे हैं, वह आपत्तिजनक है। ऐसा लगता है कि जैसे हर कोई गलत वोट बनवाना चाहता हो। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि मतदाता सूची को जल्दबाजी में बनाने की जगह मतदाताओं को दस्तावेज बनवाने के लिए समय दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका परिषद स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर एसआईआर की प्रक्रिया को जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान मतदाताओं से फार्म के साथ फोटो भी ली गई थी, लेकिन सूची में पुरानी फोटो ही लगी दिखीं।
नई मतदाता सूची में कई मृतकों के नाम दर्ज होने का दावा भी पूर्व सांसद ने किया। उन्होंने कहा कि किसी मतदाता के पूर्वजो ने अगर अभिलेखों में कोई लापरवाही की है तो उसकी सजा आज के मतदाता को नहीं मिलनी चाहिए। अगर किसी के माता पिता का नाम वोटरलिस्ट में नहीं है तो इसके लिए आज का मतदाता दोषी नहीं है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को मुख्य दस्तावेज मानकर उसे वोटर लिस्ट से लिंक किया जाए। पत्रकार वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली, अरुण मौर्या और अजय सिंह पाल भी मौजूद रहे।
