हरदोई। प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक शिक्षक और उनके आश्रितों को कैशलेस सुविधा देकर योगी सरकार ने उन्हें सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराई है। विधान परिषद सदस्य इं. अवनीश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कैशलेस चिकित्सा सुविधा के बाद शिक्षक समुदाय में हर्ष है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब शिक्षक भी निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एमएलसी इं. अवनीश सिंह ने कहा कि शिक्षकों को गंभीर बीमारी की स्थिति में आर्थिक तंगी इलाज में बाधा न बने, इसे सुनिश्चित कर सरकार ने शिक्षकों के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाई है। अब शिक्षक बिना किसी तनाव के अपनी और अपने परिवार की सेहत का ख्याल रख सकेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के 15 लाख शिक्षक और उनके आश्रितों को पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा दी है। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अतिरिक्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षामित्र, विशेष शिक्षक, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के शिक्षक व वार्डेन समेत रसोइयों को भी फायदा मिलेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि यह निर्णय केवल एक सुविधा नहीं बल्कि शिक्षकों के आत्मसम्मान की जीत है। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, जूनियर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अक्षत पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्रा और आदर्श शिक्षामित्र संगठन अध्यक्ष अरुण कुमार दीक्षित आदि मौजूद रहे।