{"_id":"697e393c48e34093a50f8034","slug":"if-your-name-is-not-in-the-voter-list-then-definitely-fill-form-6-anunay-jha-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-144233-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतदाता सूची में नहीं है नाम, तो जरूर भरें फार्म-6 : अनुनय झा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मतदाता सूची में नहीं है नाम, तो जरूर भरें फार्म-6 : अनुनय झा
विज्ञापन
फोटो-37-ग्रामीणों से संवाद करते डीएम अनुनय झा, एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी और एसडीएम अंकित तिवारी।
विज्ञापन
हरदोई। मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान का जायजा जिलाधिकारी अनुनय झा ने शनिवार को लिया। टोडरपुर के इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल में विशेष अभियान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि अगर किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं हे तो फार्म छह भरकर जमा कर दें।
डीएम अनुनय झा ने इस दौरान कहा कि जो लोग बाहर रहते हैं या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह लोग फार्म छह भर सकते हैं। नव विवाहिताओं और 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके युवा भी फार्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में बढ़वा सकते हैं। अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से रह न जाए, इसलिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे। जिनके नाम शामिल न हों वह जुड़वा लें। इससे पहले यहां डीएम ने मिड्डे मील के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उपजिलाधिकारी शाहाबाद अंकित तिवारी भी मौजूद रहे।
भारत के बाहर जन्मे हैं, तो भी भर सकेंगे फार्म छह या छह अ
अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया है कि भारत के बाहर जन्मे भारतीय नागरिक भी फार्म छह या फार्म छह अ के माध्यम से मतदाता बनने का आवेदन सकते हैं। पूर्व में इसकी व्यवस्था नहीं थी। अब इस समस्या का समाधान करते हुए एक ऑफलाइन व्यवस्था बनाई गई हैै। इसके अनुसार ईआरओ नेट और बीएलओ एप डाटा इंट्री माड्यूल में जनम स्थान के रूप में आउट साइट इंडिया का चयन करने का विकल्प दे दिया गया है। साथ ही संबंधित देख का नाम दर्ज करने के लिए एक टेक्स्ट बॉक्स भी बना दिया गया है। भारत के बाहर जन्मे भारतीय नागरिक बूथ लेबल अधिकारी या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास यह आवेदन जमा कर सकते हैं।
Trending Videos
डीएम अनुनय झा ने इस दौरान कहा कि जो लोग बाहर रहते हैं या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह लोग फार्म छह भर सकते हैं। नव विवाहिताओं और 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके युवा भी फार्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में बढ़वा सकते हैं। अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से रह न जाए, इसलिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे। जिनके नाम शामिल न हों वह जुड़वा लें। इससे पहले यहां डीएम ने मिड्डे मील के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उपजिलाधिकारी शाहाबाद अंकित तिवारी भी मौजूद रहे।
भारत के बाहर जन्मे हैं, तो भी भर सकेंगे फार्म छह या छह अ
अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया है कि भारत के बाहर जन्मे भारतीय नागरिक भी फार्म छह या फार्म छह अ के माध्यम से मतदाता बनने का आवेदन सकते हैं। पूर्व में इसकी व्यवस्था नहीं थी। अब इस समस्या का समाधान करते हुए एक ऑफलाइन व्यवस्था बनाई गई हैै। इसके अनुसार ईआरओ नेट और बीएलओ एप डाटा इंट्री माड्यूल में जनम स्थान के रूप में आउट साइट इंडिया का चयन करने का विकल्प दे दिया गया है। साथ ही संबंधित देख का नाम दर्ज करने के लिए एक टेक्स्ट बॉक्स भी बना दिया गया है। भारत के बाहर जन्मे भारतीय नागरिक बूथ लेबल अधिकारी या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास यह आवेदन जमा कर सकते हैं।
