मल्लावां। मल्लावां नगर के वाजीगंज स्थित पौराणिक संस्कृत महाविद्यालय में तोड़फोड़ कर जमीन कब्जा करने का मामला सामने आया है। प्रबंधक ने छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
मल्लावां के वाजीगंज में महाराजा लोकेश्वर आदर्श श्रीसद् संस्कृ़त महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1758 में हुई थी। वर्ष 1962 में इसे वित्त पोषित कर दिया गया था। वर्ष 2000 में तत्कालीन सांसद जय प्रकाश ने अपनी निधि से यहां एक कमरे का भी निर्माण कराया था। महाविद्यालय के प्रबंधक लखनऊ जनपद के मोहल्ला खुर्शीदबाग निवासी ज्ञानेश्वर शुक्ला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गोवर्धनपुर निवासी छह लोगों ने रविवार की सुबह लगभग नौ बजे जेसीबी से महाराज लोकेश्वर की गद्दी पर निर्मित भवन, वेदमंदिर का चबूतरा, छात्रावास का कमरा आदि गिरा दिया। इनके दरवाजे और चौखट उठा ले गए।
सोमवार शाम करीब पांच बजे महाराज जयरतन अन्नपूर्णा सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सांसद निधि से बने कमरे को भी गिरा दिया। उपजिलाधिकारी बिलग्राम एन राम ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि घटना संज्ञान में है। जांच की जा रही है।