{"_id":"6609ea6fcc0ebf8ba30dc456","slug":"azad-nagar-team-won-by-nine-wickets-hardoi-news-c-213-1-hra1002-112619-2024-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: आजाद नगर टीम नौ विकेट से जीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: आजाद नगर टीम नौ विकेट से जीती
संवाद न्यूज एजेंसी, हरदोई
Updated Mon, 01 Apr 2024 04:27 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हरदाेई। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को आजाद नगर-11 टीम ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। नवयुग सेवा संस्थान क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को आजाद नगर-11 और वेबचार्ज टीम के बीच मैच हुआ।
टॉस जीत कर आजाद नगर-11 टीम ने गेंदबाजी चुनी। वेबचार्ज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी अंश ने सर्वाधिक 32 रन व विकास ने 24 रन का योगदान दिया। आजाद नगर-11 के अभिषेक मिश्रा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजाद नगर-11 टीम ने एक विकेट खोकर 10.4 ओवर में ही लक्ष्य काे हासिल कर लिया। आजाद नगर-11 टीम के सोनू ने 69 और अविचल ने 56 रन का योगदान दिया। सोनू सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।
चंद्रशेखर अवस्थी, विशाल सिंह, अमन अवस्थी, दीपक वर्मा, राघव सिंह, नीलेश दीक्षित, चिराग शुक्ला, विशाल बाजपेई, आदर्श राजपूत, कपिल शर्मा मौजूद रहे।

Trending Videos
टॉस जीत कर आजाद नगर-11 टीम ने गेंदबाजी चुनी। वेबचार्ज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी अंश ने सर्वाधिक 32 रन व विकास ने 24 रन का योगदान दिया। आजाद नगर-11 के अभिषेक मिश्रा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजाद नगर-11 टीम ने एक विकेट खोकर 10.4 ओवर में ही लक्ष्य काे हासिल कर लिया। आजाद नगर-11 टीम के सोनू ने 69 और अविचल ने 56 रन का योगदान दिया। सोनू सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।
चंद्रशेखर अवस्थी, विशाल सिंह, अमन अवस्थी, दीपक वर्मा, राघव सिंह, नीलेश दीक्षित, चिराग शुक्ला, विशाल बाजपेई, आदर्श राजपूत, कपिल शर्मा मौजूद रहे।