{"_id":"697a4fe81391888eff07f1f9","slug":"bhandara-will-not-be-allowed-on-the-parikrama-route-without-the-permission-of-sdm-hardoi-news-c-213-1-hra1001-144062-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: एसडीएम की अनुमति के बिना परिक्रमा मार्ग पर नहीं हो सकेंगे भंडारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: एसडीएम की अनुमति के बिना परिक्रमा मार्ग पर नहीं हो सकेंगे भंडारा
विज्ञापन
विज्ञापन
- चौरासी कोसी परिक्रमा को लेकर जुटाई जाएंगी सभी व्यवस्थाएं
- डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। नैमिषारण्य से निकलने वाले चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग और पड़ाव पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जानी हैं। जिलाधिकारी अनुनय झा ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। कहा कि जिले के चार पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, बिजली, साफ-सफाई और मोबाइल शौचालय आदि उपलब्ध रहने चाहिए।
डीएम ने बुधवार को परिक्रमा को लेकर तैयारी बैठक में अधिकारियों से जानकारी ली। कहा कि जिले के सभी चार पड़ावों पर चौरासी कोसी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराया जाना है। पड़ावों में बिजली व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पड़ावों और परिक्रमा मार्ग पर अस्थाई खंभा लगवाकर सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे। निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए परिक्रमा मार्ग और पड़ावों से 5-5 किलोमीटर की परिधि में ऑटो और मोबाइल सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर नियमित सफाई सुनिश्चित कराएं। पड़ावों पर सीसी टीवी कैमरे भी लगवाएं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पड़ावों पर श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण के लिए शिविर लगवाएं। खराब परिक्रमा मार्गों को लोक निर्माण विभाग के अभियंता परिक्रमा शुरू होने से पहले ठीक करा दें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। कहा कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर बिना एसडीएम की अनुमति किसी भंडारे आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा। डीएम ने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि परिक्रमा मार्ग और पड़ावों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात कराएं। लोगों और श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए संबंधित विभागों के हेल्पलाइन नंबर के बैनर लगवाए जाएं। बैठक में एडीएम प्रियंका सिंह, एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, सीवीओ डॉ. एके सिंह, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह, श्रम रोजगार उपायुक्त आरपी सिंह सहित अधिकारी अधिकारी और संत-महंत मौजूद रहे।
Trending Videos
- डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। नैमिषारण्य से निकलने वाले चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग और पड़ाव पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जानी हैं। जिलाधिकारी अनुनय झा ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। कहा कि जिले के चार पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, बिजली, साफ-सफाई और मोबाइल शौचालय आदि उपलब्ध रहने चाहिए।
डीएम ने बुधवार को परिक्रमा को लेकर तैयारी बैठक में अधिकारियों से जानकारी ली। कहा कि जिले के सभी चार पड़ावों पर चौरासी कोसी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराया जाना है। पड़ावों में बिजली व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पड़ावों और परिक्रमा मार्ग पर अस्थाई खंभा लगवाकर सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे। निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए परिक्रमा मार्ग और पड़ावों से 5-5 किलोमीटर की परिधि में ऑटो और मोबाइल सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर नियमित सफाई सुनिश्चित कराएं। पड़ावों पर सीसी टीवी कैमरे भी लगवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पड़ावों पर श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण के लिए शिविर लगवाएं। खराब परिक्रमा मार्गों को लोक निर्माण विभाग के अभियंता परिक्रमा शुरू होने से पहले ठीक करा दें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। कहा कि चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर बिना एसडीएम की अनुमति किसी भंडारे आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा। डीएम ने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि परिक्रमा मार्ग और पड़ावों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात कराएं। लोगों और श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए संबंधित विभागों के हेल्पलाइन नंबर के बैनर लगवाए जाएं। बैठक में एडीएम प्रियंका सिंह, एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, सीवीओ डॉ. एके सिंह, डीपीआरओ विनय कुमार सिंह, श्रम रोजगार उपायुक्त आरपी सिंह सहित अधिकारी अधिकारी और संत-महंत मौजूद रहे।
