{"_id":"697b995fdbf8d5ae830e3678","slug":"young-man-walking-on-foot-dies-after-being-hit-by-a-vehicle-hardoi-news-c-213-1-hra1006-144107-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
सवायजपुर। उन्नाव-कटरा मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के बिरुवापुर के पास पैदल जा रहे युवक को बुधवार शाम किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उनको सीएचसी फिर मेडिकल कॉलेज ले गए। चिकित्सक ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। देर रात उनकी मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमिरता के मजरा बिरुआपुर निवासी संजय (31) फेरी लगा कर अंगूठी और खिलौने बेचते थे। बड़े भाई पुतान के मुताबिक, इन दिनों वह फर्रुखाबाद के पांचाल घाट के मेले में दुकान लगाए थे। बुधवार सुबह वह मेले में गए थे। रात के समय वह बस से रूपापुर उतरे। इसके बाद वह पैदल गांव की ओर चल दिए। इस दौरान उन्नाव-कटरा मार्ग पर बिरुआपुर गांव के पास किसी वाहन ने संजय को टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उनको सीएचसी फिर मेडिकल कॉलेज ले गए।
यहां चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया। देर रात संजय की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। दोपहर के समय शव गांव आया। संजय के परिवार में पत्नी ममता, एक पुत्र अमन और पुत्री रितिका है। थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमिरता के मजरा बिरुआपुर निवासी संजय (31) फेरी लगा कर अंगूठी और खिलौने बेचते थे। बड़े भाई पुतान के मुताबिक, इन दिनों वह फर्रुखाबाद के पांचाल घाट के मेले में दुकान लगाए थे। बुधवार सुबह वह मेले में गए थे। रात के समय वह बस से रूपापुर उतरे। इसके बाद वह पैदल गांव की ओर चल दिए। इस दौरान उन्नाव-कटरा मार्ग पर बिरुआपुर गांव के पास किसी वाहन ने संजय को टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उनको सीएचसी फिर मेडिकल कॉलेज ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया। देर रात संजय की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। दोपहर के समय शव गांव आया। संजय के परिवार में पत्नी ममता, एक पुत्र अमन और पुत्री रितिका है। थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
