{"_id":"697a4f9b4220f3276500403b","slug":"create-awareness-about-following-safety-rules-hardoi-news-c-213-1-hra1001-144064-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: सुरक्षा नियमों के पालन के लिए जागरूक बनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: सुरक्षा नियमों के पालन के लिए जागरूक बनाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज के वाहनों में सभी मानक पूरे कराएं जाएं। जिलाधिकारी अनुनय झा ने स्वामी विवेकानंद सभागार में जिला विद्यालय परिवहन यान और सड़क सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता की। डीएम ने परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। स्कूली वाहनों की नियमित जांच करें। विद्यालयों के नाम पंजीकृत, अनुबंधित स्कूल बस, आटो, टेंपों आदि वाहन पर स्वामी, चालक का नाम, पता, आधार व डीएल नंबर अंकित करवाया जाए। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के नारे व दस नियम लिखवाएं जाएं। चित्रकला, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएं। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर मुख्य-मुख्य मार्गों और चौराहों पर अभियान चलाकर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में एडीएम प्रियंका सिंह, एआरटीओ, पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- -- --
जन सुनवाई में डीएम ने सुनी 66 शिकायतें
हरदोई। डीएम अनुनय झा ने बुधवार को जन सुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बतायाकि 66 शिकायतें प्राप्त हुईं। बताया कि सभी शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और गुणावत्तापरक कराए जाने के लिए कहा गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों को उत्तराधिकार और कृषक दुर्घटना बीमा योजना के आवेदन को लंबित न रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट यादव भूमिका राजबहादुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। (संवाद)
Trending Videos
जन सुनवाई में डीएम ने सुनी 66 शिकायतें
हरदोई। डीएम अनुनय झा ने बुधवार को जन सुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बतायाकि 66 शिकायतें प्राप्त हुईं। बताया कि सभी शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और गुणावत्तापरक कराए जाने के लिए कहा गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों को उत्तराधिकार और कृषक दुर्घटना बीमा योजना के आवेदन को लंबित न रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट यादव भूमिका राजबहादुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
