हरदोई। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने अटल चौक के पास शिव भोले मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद बांग्लादेश के कट्टरपंथियों का पुतला फूंका।
बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक महेंद्र पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। पैदल मार्च करते हुए अटल चौक पर पहुंचे और यहां पुतला फूंका। इस दौरान महेंद्र पांडेय ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जेहादी गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। निशाने पर हिंदुओं के मंदिर, महिलाएं, सरकारी कर्मचारी और पत्रकार ही रहते हैं।
जिला संयोजक ऋषभ अग्निहोत्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं मानवता पर कलंक हैं। प्रदर्शन के दौरान विहिप के जिला कार्याध्यक्ष मोहित, विशेष संपर्क प्रमुख नागेंद्र, राघवेंद्र, ओमकार, हिमांशू, अक्षतानंद आदि मौजूद रहे। उधर दूसरी ओर भरावन में जय नारायण विश्वकर्मा के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया। बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका गया। यहां प्रांजल, अवधेश, रामशंकर तिवारी, सोनू सिंह, आशीष वर्मा मौजूद रहे।