{"_id":"694acd3a4a91c4e851081195","slug":"footpaths-not-cleared-despite-warnings-fine-imposed-hardoi-news-c-213-1-hra1001-142265-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: चेतावनी के बाद भी नहीं खाली किए फुटपाथ, लगाया जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: चेतावनी के बाद भी नहीं खाली किए फुटपाथ, लगाया जुर्माना
विज्ञापन
फोटो 18: नुमाइश चौराहा पर मौजूद अतिक्रमण हटाओ की निकाय की टीम। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
हरदोई। चेतावनी के बाद भी फुटपाथ खाली न किए जाने पर निकाय की टीम ने दुकानदारों से जुर्माना वसूलना शुरू किया है। टीम ने नुमाइश चौराहा (अटल चौक) से मुन्ने मियां चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। फुटपाथों पर अतिक्रमण कर रखी गईं लोहे की बेंच, तखत और लकड़ी की दुकानों को कब्जे में लिया और जेसीबी के माध्यम से उठवाकर निकाय परिसर में रखवाया गया।
नगर पालिका की तरफ से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में मंगलवार को टीम ने नुमाइश चौराहे (अटल चौक) से मुन्ने मियां चौराहे तक महात्मा गांधी मार्ग के फुटपाथों को खाली कराया। नगर पालिका की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान में शहर के एक-एक मार्ग पर फुटपाथ खाली कराए जा रहे हैं। निकाय की टीम ने महात्मा गांधी मार्ग पर फुटपाथों को खाली कराया। अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि फुटपाथों को खाली कराया जा रहा है। शासन ने फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने के आदेश दिए हैं।
बताया कि निकाय की टीम में अवर अभियंता सिविल अमित कुमार गुप्ता, अतिक्रमण प्रभारी अमित सिंह चौहान, आशीष अवस्थी ने निकाय कर्मियों और पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण को खाली कराया। सोमवार को दी गई चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। बताया कि टीम की तरफ से तखत, लोहे की बेंच और लकड़ी की दुकानों आदि का सामान जब्त किया गया है।
-- -
साप्ताहिक बंदी का पालन करें दुकानदार
नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी अमित सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को फुटपाथ खाली कराए जाने के साथ ही सदर बाजार में दुकान खोलने वाले दुकानदारों को साप्ताहिक बंदी का पालन किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान को बंद रखे जाने की हिदायत दी गई। कहा गया कि बंदी के दिन दुकान खोलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
नगर पालिका की तरफ से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में मंगलवार को टीम ने नुमाइश चौराहे (अटल चौक) से मुन्ने मियां चौराहे तक महात्मा गांधी मार्ग के फुटपाथों को खाली कराया। नगर पालिका की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान में शहर के एक-एक मार्ग पर फुटपाथ खाली कराए जा रहे हैं। निकाय की टीम ने महात्मा गांधी मार्ग पर फुटपाथों को खाली कराया। अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि फुटपाथों को खाली कराया जा रहा है। शासन ने फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि निकाय की टीम में अवर अभियंता सिविल अमित कुमार गुप्ता, अतिक्रमण प्रभारी अमित सिंह चौहान, आशीष अवस्थी ने निकाय कर्मियों और पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण को खाली कराया। सोमवार को दी गई चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। बताया कि टीम की तरफ से तखत, लोहे की बेंच और लकड़ी की दुकानों आदि का सामान जब्त किया गया है।
साप्ताहिक बंदी का पालन करें दुकानदार
नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी अमित सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को फुटपाथ खाली कराए जाने के साथ ही सदर बाजार में दुकान खोलने वाले दुकानदारों को साप्ताहिक बंदी का पालन किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान को बंद रखे जाने की हिदायत दी गई। कहा गया कि बंदी के दिन दुकान खोलने पर कार्रवाई की जाएगी।

फोटो 18: नुमाइश चौराहा पर मौजूद अतिक्रमण हटाओ की निकाय की टीम। स्रोत : विभाग
