{"_id":"6956d655b17a7ee6ab00cc15","slug":"hardoi-10-660-sacks-of-paddy-found-to-be-short-in-stock-at-the-procurement-center-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi: क्रय केंद्र पर स्टॉक में कम मिला 10660 बोरे धान, संभागीय खाद्य नियंत्रक के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi: क्रय केंद्र पर स्टॉक में कम मिला 10660 बोरे धान, संभागीय खाद्य नियंत्रक के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, हरदोई
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:47 AM IST
विज्ञापन
file pic
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मंडलायुक्त के बाद अब संभागीय खाद्य नियंत्रक(आरएफसी) ने धान खरीद में गड़बड़ी पकड़ी है। औचक निरीक्षण के दौरान नयागांव मुबारकपुर में स्थित सहकारी क्रय विक्रय के क्रय केंद्र पर 10660 बोरा धान स्टॉक में काम मिला। मामले में क्रय केंद्र प्रभारी समेत करे एजेंसी के कई जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Trending Videos
पीसीयू का धान खरीद केंद्र नयागांव मुबारकपुर में संचालित है। बीते बुधवार को संभागीय खाद्य नियंत्रक अतुल सिंह ने इस क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों की जांच में पता चला कि क्रय केंद्र पर अब तक 140 किसानों से खरीद की गई है ।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिलेखों के मुताबिक यहां 13016 बोरी बोरे धान स्टॉक में होने चाहिए थे। जब स्टॉक की जांच की गई तो मौके पर 2356 बोरे धान ही मौके पर मिले। 10660 बोरा धान कम मिलने पर संभागीय खाद्य नियंत्रक बिफर गए। उन्होंने इस बारे में केंद्र प्रभारी रमन सिंह से पूछताछ की तो वह कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
इस पर उन्होंने पीसीयू के जिला प्रबंधक अमित कुमार से भी नाराजगी जताई । गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी और विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी संभागीय खाद्य नियंत्रक ने दिए। उक्त केंद्र पर धान खरीद से जुड़े कर्मचारियों में खलबली मची हुई है माना जा रहा है कि पीसीयू समेत सहकारिता से जुड़ी कुछ अन्य एजेंसियों की खरीद को लेकर भी शिकायतें प्रशासन को मिली हैं।
