{"_id":"6956b3e5729f3606f804bd97","slug":"officers-and-employees-wished-each-other-a-happy-new-year-hardoi-news-c-213-1-hra1001-142697-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को दीं नववर्ष की शुभकामनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को दीं नववर्ष की शुभकामनाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। साल-2026 के पहले दिन बृहस्पतिवार को सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों ने काम-काज निपटाने के साथ नववर्ष की एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुलाकात कर पुष्प गुच्छ आदि भेंट किए। अधिकारियों ने भी शुभकामना देने के साथ ही आने वालों का मुंह मीठा कराया।
डीएम अनुनय झा ने स्वामी विवेकानंद सभागार परिसर में जनसुनवाई की और शुभकामनाएं लीं और दीं। एसपी एके मीणा और मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, एडीएम प्रियंका सिंह और प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में लोगों से मुलाकात की। ऐसे ही अन्य सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और लीं।
-- -
अधिकारी समय से शिकायत का निराकरण करें : डीएम
हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बृहस्पतिवार को साल के पहले दिन की जनसुनवाई में आए फरियादियों को शिकायतों को सुना और नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। बताया कि 20 शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायतों को समय से निराकरण किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों से कहा गया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और गुणावत्तापूर्ण किया जाए जिससे पीड़ित को एक ही समस्या के समाधान के लिए बार-बार न दौड़ना पड़े। राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि उत्तराधिकार और कृषक दुर्घटना बीमा योजना के आवेदनों का भी त्वरित निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट डाॅ. अरूणिमा श्रीवास्तव सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। (संवाद)
Trending Videos
डीएम अनुनय झा ने स्वामी विवेकानंद सभागार परिसर में जनसुनवाई की और शुभकामनाएं लीं और दीं। एसपी एके मीणा और मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, एडीएम प्रियंका सिंह और प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में लोगों से मुलाकात की। ऐसे ही अन्य सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और लीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी समय से शिकायत का निराकरण करें : डीएम
हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बृहस्पतिवार को साल के पहले दिन की जनसुनवाई में आए फरियादियों को शिकायतों को सुना और नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। बताया कि 20 शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायतों को समय से निराकरण किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों से कहा गया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और गुणावत्तापूर्ण किया जाए जिससे पीड़ित को एक ही समस्या के समाधान के लिए बार-बार न दौड़ना पड़े। राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि उत्तराधिकार और कृषक दुर्घटना बीमा योजना के आवेदनों का भी त्वरित निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट डाॅ. अरूणिमा श्रीवास्तव सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। (संवाद)
