{"_id":"6956b40206e39b9cfd0bc1be","slug":"on-the-first-day-of-the-year-people-offered-food-to-their-deities-and-bowed-their-heads-hardoi-news-c-213-1-hra1001-142696-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: साल के पहले दिन लोगों ने अपने आराध्य को लगाया भोग, टेका माथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: साल के पहले दिन लोगों ने अपने आराध्य को लगाया भोग, टेका माथा
विज्ञापन
फोटो-01- नव वर्ष पर श्रीराम जानकी मंदिर में सजी मूर्तियां। संवाद
विज्ञापन
हरदोई। अंग्रेजी कैलेंडर के नए साल पर लोगों ने अपने-अपने आराध्य को भोग लगाया और माथा टेका। लोगों ने घरों से लेकर मंदिर तक पूजन-अर्चन और हवन किया। वहीं, सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारा और इसाई समाज के लोगों ने चर्च में प्रार्थना की। लोगों ने अपने हिसाब से अपने आराध्य को फल, फूल और मिष्ठान अर्पित किए।
साल-2026 का पहला दिन बृहस्पतिवार और तिथि त्रयोदशी होने से भी धार्मिक महत्व बढ़ गया। बुधवार रात साल-2025 को अलविदा और साल-2026 के स्वागत को लोगों ने इस बार बड़ी ही सादगी से मनाया। इस बार हुड़दंग नहीं हुआ। डीजे पर डांस और रेस्टोरेंटों में पार्टियों का दौर दिखाई दिया। लोगों ने अपने घरों पर रहकर नए साल-2026 का स्वागत आतिशबाजी कर और भगवान की स्तुति कर किया। वहीं, बृहस्पतिवार को साल के पहले दिन भगवान सूर्य भी सुबह से ही दर्शन देने के लिए निकल आए। कोहरा और पाला आदि न होने से साल ही पहली सुबह ताजगी भरी और उल्लास से भरी रही।
लोगों ने घर पर पूजन-अर्चन, हवन के बाद मंदिरों में पहुंचकर पूजा-पाठ किया और भगवान की चौखट पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। नवीन मंडी स्थिति श्रीराम जानकी मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर, श्रीखाटू श्याम मंदिर, नागेश्वरनाथ मंदिर, बाबा तुरंतनाथ मंदिर, हरदोई बाबा मंदिर, शक्तिपीठ श्रवण देवी मंदिर और नुमाइश चौराहा स्थित भोले बाबा मंदिर व खेतुई और चरौली स्थित श्रीबाला जी मंदिर आदि में लोगों ने पहुंचकर भोग-प्रसाद अर्पित किया। वहीं, नई बस्ती स्थित श्री गुरुनानक देव जी गुरुद्वारा में सिख समाज के लोगों ने शबद-कीर्तन गाए। माथा टेका और श्री गुरुग्रंथ साहिब से समाज के भले के लिए प्रार्थना की। मैथोडिस्ट एपिस कोपल चर्च में इसाई समाज के लोगों ने प्रार्थना की और गीत गाए।
Trending Videos
साल-2026 का पहला दिन बृहस्पतिवार और तिथि त्रयोदशी होने से भी धार्मिक महत्व बढ़ गया। बुधवार रात साल-2025 को अलविदा और साल-2026 के स्वागत को लोगों ने इस बार बड़ी ही सादगी से मनाया। इस बार हुड़दंग नहीं हुआ। डीजे पर डांस और रेस्टोरेंटों में पार्टियों का दौर दिखाई दिया। लोगों ने अपने घरों पर रहकर नए साल-2026 का स्वागत आतिशबाजी कर और भगवान की स्तुति कर किया। वहीं, बृहस्पतिवार को साल के पहले दिन भगवान सूर्य भी सुबह से ही दर्शन देने के लिए निकल आए। कोहरा और पाला आदि न होने से साल ही पहली सुबह ताजगी भरी और उल्लास से भरी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने घर पर पूजन-अर्चन, हवन के बाद मंदिरों में पहुंचकर पूजा-पाठ किया और भगवान की चौखट पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। नवीन मंडी स्थिति श्रीराम जानकी मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर, श्रीखाटू श्याम मंदिर, नागेश्वरनाथ मंदिर, बाबा तुरंतनाथ मंदिर, हरदोई बाबा मंदिर, शक्तिपीठ श्रवण देवी मंदिर और नुमाइश चौराहा स्थित भोले बाबा मंदिर व खेतुई और चरौली स्थित श्रीबाला जी मंदिर आदि में लोगों ने पहुंचकर भोग-प्रसाद अर्पित किया। वहीं, नई बस्ती स्थित श्री गुरुनानक देव जी गुरुद्वारा में सिख समाज के लोगों ने शबद-कीर्तन गाए। माथा टेका और श्री गुरुग्रंथ साहिब से समाज के भले के लिए प्रार्थना की। मैथोडिस्ट एपिस कोपल चर्च में इसाई समाज के लोगों ने प्रार्थना की और गीत गाए।

फोटो-01- नव वर्ष पर श्रीराम जानकी मंदिर में सजी मूर्तियां। संवाद

फोटो-01- नव वर्ष पर श्रीराम जानकी मंदिर में सजी मूर्तियां। संवाद

फोटो-01- नव वर्ष पर श्रीराम जानकी मंदिर में सजी मूर्तियां। संवाद

फोटो-01- नव वर्ष पर श्रीराम जानकी मंदिर में सजी मूर्तियां। संवाद

फोटो-01- नव वर्ष पर श्रीराम जानकी मंदिर में सजी मूर्तियां। संवाद

फोटो-01- नव वर्ष पर श्रीराम जानकी मंदिर में सजी मूर्तियां। संवाद
