सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   He hit himself on the head with an iron bracelet and accused the SI, report filed against two brothers

Hardoi News: खुद सिर पर लोहे का कड़ा मार कर आरोप एसआई पर लगाया, दो भाइयों पर रिपोेर्ट

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
He hit himself on the head with an iron bracelet and accused the SI, report filed against two brothers
विज्ञापन
हरदोई। महिला अस्पताल में सधई बेहटा निवासी दो भाइयों ने अपने साथियों के साथ हंगामा किया। सुरक्षाकर्मियों से गाली-गलौज की। आरोपी युवक ने एसआई पर कड़ा मार घायल करने और छोड़ने के लिए 5000 रुपये लेने का आरोप लगाया। जांच में आरोप झूठे निकलने पर दोनों भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
loader
Trending Videos

शहर कोतवाली क्षेत्र के सधई बेहटा निवासी संजय की भाभी उमा देवी पत्नी पवन कुमार का प्रसव नौ सिंतबर को हुआ था। इसके बाद से वह वहीं भर्ती थीं। शहर कोतवाली के एसआई रोशन सिंह ने बताया कि संजय के भाई ने संजय को फोन कर बताया कि उसकी भाभी नहीं मिल रही है। फिर कुछ देर बाद उसने दोबारा फोन लगाकर बताया कि भाभी मिल गई हैं। रात के समय शराब के नशे में संजय अपने छोटे भाई अशोक और अन्य चार साथियों के साथ अस्पताल पहुंंचा। उसने स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता की।
विज्ञापन
विज्ञापन

सुरक्षाकर्मियों को मारने दौड़ा। पुलिस को सूचना दी गई। एसआई रोशन सिंह संजय को पकड़ कर मेडिकल कॉलेज स्थित चौकी पर ले आए। वहां संजय ने आरोप लगाया कि वह जो कड़ा पहने है। उसका कड़ा उतार कर एसआई ने उसके सिर पर वार किया। 5000 हजार रुपये छोड़ने के लिए मांग रहे हैं। जबकि जांच में मालूम चला कि आरोपी ने कड़ा खुद अपने सिर पर मारा था। संजय का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया गया। एसआई ने बताया कि संजय का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। जिसमें शराब की पुष्टि हुई है।
शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के सुरक्षाकर्मी तरुन पाल की तहरीर पर आरोपी संजय और अशोक पर गाली-गलौज, मारपीट की कोशिश और जान से मारने की धमकी से संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी अशोक का चालान किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed