{"_id":"68c5b43be1d36b96a00db657","slug":"he-hit-himself-on-the-head-with-an-iron-bracelet-and-accused-the-si-report-filed-against-two-brothers-hardoi-news-c-213-1-hra1006-137334-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: खुद सिर पर लोहे का कड़ा मार कर आरोप एसआई पर लगाया, दो भाइयों पर रिपोेर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: खुद सिर पर लोहे का कड़ा मार कर आरोप एसआई पर लगाया, दो भाइयों पर रिपोेर्ट
विज्ञापन

विज्ञापन
हरदोई। महिला अस्पताल में सधई बेहटा निवासी दो भाइयों ने अपने साथियों के साथ हंगामा किया। सुरक्षाकर्मियों से गाली-गलौज की। आरोपी युवक ने एसआई पर कड़ा मार घायल करने और छोड़ने के लिए 5000 रुपये लेने का आरोप लगाया। जांच में आरोप झूठे निकलने पर दोनों भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सधई बेहटा निवासी संजय की भाभी उमा देवी पत्नी पवन कुमार का प्रसव नौ सिंतबर को हुआ था। इसके बाद से वह वहीं भर्ती थीं। शहर कोतवाली के एसआई रोशन सिंह ने बताया कि संजय के भाई ने संजय को फोन कर बताया कि उसकी भाभी नहीं मिल रही है। फिर कुछ देर बाद उसने दोबारा फोन लगाकर बताया कि भाभी मिल गई हैं। रात के समय शराब के नशे में संजय अपने छोटे भाई अशोक और अन्य चार साथियों के साथ अस्पताल पहुंंचा। उसने स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता की।
सुरक्षाकर्मियों को मारने दौड़ा। पुलिस को सूचना दी गई। एसआई रोशन सिंह संजय को पकड़ कर मेडिकल कॉलेज स्थित चौकी पर ले आए। वहां संजय ने आरोप लगाया कि वह जो कड़ा पहने है। उसका कड़ा उतार कर एसआई ने उसके सिर पर वार किया। 5000 हजार रुपये छोड़ने के लिए मांग रहे हैं। जबकि जांच में मालूम चला कि आरोपी ने कड़ा खुद अपने सिर पर मारा था। संजय का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया गया। एसआई ने बताया कि संजय का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। जिसमें शराब की पुष्टि हुई है।
शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के सुरक्षाकर्मी तरुन पाल की तहरीर पर आरोपी संजय और अशोक पर गाली-गलौज, मारपीट की कोशिश और जान से मारने की धमकी से संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी अशोक का चालान किया गया है।

Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र के सधई बेहटा निवासी संजय की भाभी उमा देवी पत्नी पवन कुमार का प्रसव नौ सिंतबर को हुआ था। इसके बाद से वह वहीं भर्ती थीं। शहर कोतवाली के एसआई रोशन सिंह ने बताया कि संजय के भाई ने संजय को फोन कर बताया कि उसकी भाभी नहीं मिल रही है। फिर कुछ देर बाद उसने दोबारा फोन लगाकर बताया कि भाभी मिल गई हैं। रात के समय शराब के नशे में संजय अपने छोटे भाई अशोक और अन्य चार साथियों के साथ अस्पताल पहुंंचा। उसने स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षाकर्मियों को मारने दौड़ा। पुलिस को सूचना दी गई। एसआई रोशन सिंह संजय को पकड़ कर मेडिकल कॉलेज स्थित चौकी पर ले आए। वहां संजय ने आरोप लगाया कि वह जो कड़ा पहने है। उसका कड़ा उतार कर एसआई ने उसके सिर पर वार किया। 5000 हजार रुपये छोड़ने के लिए मांग रहे हैं। जबकि जांच में मालूम चला कि आरोपी ने कड़ा खुद अपने सिर पर मारा था। संजय का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया गया। एसआई ने बताया कि संजय का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। जिसमें शराब की पुष्टि हुई है।
शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के सुरक्षाकर्मी तरुन पाल की तहरीर पर आरोपी संजय और अशोक पर गाली-गलौज, मारपीट की कोशिश और जान से मारने की धमकी से संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी अशोक का चालान किया गया है।