{"_id":"6967d3067f95adfede047d7c","slug":"many-roadways-buses-are-running-without-reflectors-in-the-fogmany-roadways-buses-are-running-without-reflectors-in-the-fog-hardoi-news-c-213-1-hra1004-143355-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: कोहरे में बिना रिफ्लेक्टर के दौड़ रहीं कई रोडवेज बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: कोहरे में बिना रिफ्लेक्टर के दौड़ रहीं कई रोडवेज बसें
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य के करीब पहुंच रही है। ऐसे में सड़क पर सफर करना वैसे ही जोखिम भरा है। इसके बावजूद हरदोई क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत डिपो में चलने वाली बसों में सुरक्षा मानकों को ताक पर रख दिया गया है। कई बसों में रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं। इससे हादसों का खतरा हर वक्त बना रहता है। इसको लेकर जिम्मेदार बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
हरदोई से दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, नेपाल बार्डर और काफी लंबी दूरी तक बसें आती जाती हैं। इन दिनों अधिक सर्दी होने के साथ ही कोहरा भी काफी हो रहा है। कोहरे का आलम यह है कि दृश्यता शून्य तक पहुंच रही है। रोडवेज डिपो से तमाम रूटों पर ऐसी बसें चल रहीं हैं। जिनके पीछे रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगे हुए हैं।
ऐसे में कोहरे व धुंध में पीछे से आ रहे वाहन को आगे चलने वाली बसों का अंदाजा नहीं रहता है। बसों का अंदाजा न होने से हादसों की आशंका भी बढ़ी हुई है। हालांकि, परिवहन निगम ने हरदोई डिपो में तमाम नई बसें दी हैं। लेकिन, कई बसें अभी भी जिनमें रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश कुमार ने बताया कि कार्यशाला में सभी बसों की जांच के बाद ही यात्रा पर भेजा जाता है। अगर कोई ऐसी बस रह गई है तो रिफ्लेक्टिव लगवाए जाएंगे।
Trending Videos
हरदोई से दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, नेपाल बार्डर और काफी लंबी दूरी तक बसें आती जाती हैं। इन दिनों अधिक सर्दी होने के साथ ही कोहरा भी काफी हो रहा है। कोहरे का आलम यह है कि दृश्यता शून्य तक पहुंच रही है। रोडवेज डिपो से तमाम रूटों पर ऐसी बसें चल रहीं हैं। जिनके पीछे रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में कोहरे व धुंध में पीछे से आ रहे वाहन को आगे चलने वाली बसों का अंदाजा नहीं रहता है। बसों का अंदाजा न होने से हादसों की आशंका भी बढ़ी हुई है। हालांकि, परिवहन निगम ने हरदोई डिपो में तमाम नई बसें दी हैं। लेकिन, कई बसें अभी भी जिनमें रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश कुमार ने बताया कि कार्यशाला में सभी बसों की जांच के बाद ही यात्रा पर भेजा जाता है। अगर कोई ऐसी बस रह गई है तो रिफ्लेक्टिव लगवाए जाएंगे।
