{"_id":"609c02208ebc3ed1fd08399a","slug":"police-hardoi-news-become-strict-due-disregard-hardoi-news-knp6279294160","type":"story","status":"publish","title_hn":"नियमों की अनदेखी पर पुलिस हुई सख्त, 27 हजार जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नियमों की अनदेखी पर पुलिस हुई सख्त, 27 हजार जुर्माना
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूट के बाद भी जब नियमों की अनदेखी की गई, तो पुलिस के डंडे आखिरकार लहर ही गए। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ डंडे फटकारे बल्कि खुली दुकानों से 27 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल कर लिया। कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। कार्रवाई तत्काल होगी।
खुले इंजन गए नाली में, चालान
छूट अभी तक आवश्यक वस्तुओं पर ही दी गई है लेकिन इसकी आड़ में कई दुकानें खुलने लगी। जिसकी भनक कहीं न कहीं पुलिस को भी लगी। सिनेमा रोड पर स्थित बाइक मैकेनिक की दुकान जब खुली मिलीं। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां डंडे फटकारने शुरू कर दिए। यही नहीं खुले इंजनों को भी नाली में गिरा दिया। इसके अलावा चालान भी किया गया। पुलिस ने यहां भी सख्त चेतावनी देकर छोड़ा।
साहब रोजी रोटी के लिए निकल आए...
इंसानियत अपनी जगह और नियम अपनी जगह। सिनेमा रोड पर निरीक्षण के दौरान निकलने वाले ई रिक्शा चालकों को जब रोका गया और बाहर निकलने का कारण पूछा गया तो बहुत ने कहा कि भइया ईद है जाने दो। घर के लिए कुछ ले जाना है। जिस पर पुलिस वालों ने भी एक मौका देकर उन्हें अंतिम चेतावनी दी कि यदि इसके बाद बाहर निकले तो कार्रवाई निश्चित है।
Trending Videos
खुले इंजन गए नाली में, चालान
छूट अभी तक आवश्यक वस्तुओं पर ही दी गई है लेकिन इसकी आड़ में कई दुकानें खुलने लगी। जिसकी भनक कहीं न कहीं पुलिस को भी लगी। सिनेमा रोड पर स्थित बाइक मैकेनिक की दुकान जब खुली मिलीं। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां डंडे फटकारने शुरू कर दिए। यही नहीं खुले इंजनों को भी नाली में गिरा दिया। इसके अलावा चालान भी किया गया। पुलिस ने यहां भी सख्त चेतावनी देकर छोड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
साहब रोजी रोटी के लिए निकल आए...
इंसानियत अपनी जगह और नियम अपनी जगह। सिनेमा रोड पर निरीक्षण के दौरान निकलने वाले ई रिक्शा चालकों को जब रोका गया और बाहर निकलने का कारण पूछा गया तो बहुत ने कहा कि भइया ईद है जाने दो। घर के लिए कुछ ले जाना है। जिस पर पुलिस वालों ने भी एक मौका देकर उन्हें अंतिम चेतावनी दी कि यदि इसके बाद बाहर निकले तो कार्रवाई निश्चित है।