{"_id":"692893b76dc7f3db880e47b8","slug":"principals-of-1476-schools-asked-to-explain-delay-in-finalising-profiles-hardoi-news-c-213-1-hra1001-140970-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: प्रोफाइल को अंतिम रूप देने में देरी पर 1,476 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से जवाब-तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: प्रोफाइल को अंतिम रूप देने में देरी पर 1,476 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से जवाब-तलब
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। विद्यार्थियों और विद्यालयों की प्रोफाइल को यू-डायस प्लस पर अंतिम रूप दिए जाने में स्कूल पिछड़ गए हैं। परिषदीय कक्षा स्तर के 1,476 विद्यालयों ने डाटा अपेडट नहीं कराया है जिससे जिला और राज्य की स्थिति भारत सरकार स्तर पर पिछड़ी है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने भी काम की धीमी स्थिति पर नाराजगी जाहिर की है। इसके बाद बीएसए ने 1,476 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब किया है।
यू-डायस प्लस पोर्टल पर सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट किए जाने के साथ ही स्कूल की प्रोफाइल भी अपेडट करते हुए अंतिम रूप दिया जाना है। जिले में कक्षा 1-8 तक के 1,476 स्कूल प्रोफाइल को अंतिम रूप दिए जाने में पिछड़ गए हैं जिससे जिले की भी स्थिति पिछड़ी है। काम में हो रही देरी और विद्यार्थियों और स्कूलों की प्रोफाइल अपडेट न होने पर बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने परिषदीय कक्षा स्तर तक 1,476 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस दिया है। प्रधानाध्यापकों से कहा कि साक्ष्य सहित दो दिन के अंदर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जवाब कार्यालय में प्राप्त कराएं। चेतावनी दी कि साक्ष्य सहित और संतोषजनक जवाब न होने पर संबंधित का उत्तरदायित्व तय करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-- -
322 माध्यमिक विद्यालयों में भी पूरा नहीं हो पाया यू-डायस का काम
सभी विद्यालयों में यू-डायस पर सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट की जानी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यू-डायस की समीक्षा में पाया कि माध्यमिक कक्षा स्तर के 322 विद्यालयों में भी यू-डायस का काम पूरा नहीं हो पाया है। बीएसए ने बताया कि उन्होंने यू-डायस पर काम कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा है। यू-डायस प्लस 2025-26 में विद्यार्थियों की प्रोफाइल में डाटा प्रोग्रेशन और डाटा फीडिंग और स्कूल को अंतिम रूप दिया जाना है। 322 माध्यमिक विद्यालयों की तरफ से यू-डायस पर काम पूरा नहीं किया गया है। इससे जिला और राज्य की छवि भारत सरकार स्तर पर धूमिल हो रही है। बताया कि डीआईओएस से कहा गया कि वह संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के माध्यम से काम को समय से पूरा कराने के लिए अपने स्तर से आदेशित करें।
Trending Videos
यू-डायस प्लस पोर्टल पर सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट किए जाने के साथ ही स्कूल की प्रोफाइल भी अपेडट करते हुए अंतिम रूप दिया जाना है। जिले में कक्षा 1-8 तक के 1,476 स्कूल प्रोफाइल को अंतिम रूप दिए जाने में पिछड़ गए हैं जिससे जिले की भी स्थिति पिछड़ी है। काम में हो रही देरी और विद्यार्थियों और स्कूलों की प्रोफाइल अपडेट न होने पर बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने परिषदीय कक्षा स्तर तक 1,476 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस दिया है। प्रधानाध्यापकों से कहा कि साक्ष्य सहित दो दिन के अंदर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जवाब कार्यालय में प्राप्त कराएं। चेतावनी दी कि साक्ष्य सहित और संतोषजनक जवाब न होने पर संबंधित का उत्तरदायित्व तय करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
322 माध्यमिक विद्यालयों में भी पूरा नहीं हो पाया यू-डायस का काम
सभी विद्यालयों में यू-डायस पर सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट की जानी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यू-डायस की समीक्षा में पाया कि माध्यमिक कक्षा स्तर के 322 विद्यालयों में भी यू-डायस का काम पूरा नहीं हो पाया है। बीएसए ने बताया कि उन्होंने यू-डायस पर काम कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा है। यू-डायस प्लस 2025-26 में विद्यार्थियों की प्रोफाइल में डाटा प्रोग्रेशन और डाटा फीडिंग और स्कूल को अंतिम रूप दिया जाना है। 322 माध्यमिक विद्यालयों की तरफ से यू-डायस पर काम पूरा नहीं किया गया है। इससे जिला और राज्य की छवि भारत सरकार स्तर पर धूमिल हो रही है। बताया कि डीआईओएस से कहा गया कि वह संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के माध्यम से काम को समय से पूरा कराने के लिए अपने स्तर से आदेशित करें।