{"_id":"697507f9ae76c474c1060bdd","slug":"sp-suspended-five-police-personnel-including-the-gopamau-outpost-in-charge-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-143886-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: गोपामऊ चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: गोपामऊ चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। पशु कटान की घटना में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करना पांच पुलिस कर्मियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया। पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख दिखाते हुए गोपामऊ पुलिस चौकी के प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। एक साथ हुई इतनी बड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस कर्मियों में खलबली है। अरवल थाने में तैनात उपनिरीक्षक को गोपामऊ चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।
टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपामऊ पुलिस चौकी आती है। पूर्व में गोपामऊ कस्बे में पशु कटान का अवैध कारोबार संचालित हाेता था लेकिन पिछले कुछ वर्ष से इस पर सख्ती से रोक लगी है। अब एक बार फिर यहां पशु कटान का अवैध कारोबार होने की चर्चा है। इससे जुड़ी जानकारी यह है कि एसपी अशोक कुमार मीणा ने गोपामऊ चौकी प्रभारी नीरज कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा सिपाही सुमित कुमार, विपिन कुमार, कौशल देव और सुनील कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।
दावा है कि पशु कटान से संबंधित घटना में इन पुलिस कर्मियों ने जांच और कार्रवाई करने में हीलाहवाली की। फिलहाल एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में खलबली है। निलंबन के कुछ समय बाद ही एसपी ने अरवल थाने में तैनात रीतेश चौहान को गोपामऊ चौकी प्रभारी के पद पर तैनाती दी। पुलिस लाइन में तैनात दीवान पवन कुमार सिंह, राम नयन पांडेय, जय प्रकाश यादव और सिपाही मोनू सिंह को टड़ियावां थाने में तैनाती दी गई है। इसके अलावा पचदेवरा थाने में तैनात गौरव कुमार को देहात कोतवाली, दीवान जितेंद्र सिंह को पुलिस लाइन सेे शहर कोतवाली और अनूप कुमार सिंह को कासिमपुर थाने भेजा गया है।
Trending Videos
टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपामऊ पुलिस चौकी आती है। पूर्व में गोपामऊ कस्बे में पशु कटान का अवैध कारोबार संचालित हाेता था लेकिन पिछले कुछ वर्ष से इस पर सख्ती से रोक लगी है। अब एक बार फिर यहां पशु कटान का अवैध कारोबार होने की चर्चा है। इससे जुड़ी जानकारी यह है कि एसपी अशोक कुमार मीणा ने गोपामऊ चौकी प्रभारी नीरज कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा सिपाही सुमित कुमार, विपिन कुमार, कौशल देव और सुनील कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दावा है कि पशु कटान से संबंधित घटना में इन पुलिस कर्मियों ने जांच और कार्रवाई करने में हीलाहवाली की। फिलहाल एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में खलबली है। निलंबन के कुछ समय बाद ही एसपी ने अरवल थाने में तैनात रीतेश चौहान को गोपामऊ चौकी प्रभारी के पद पर तैनाती दी। पुलिस लाइन में तैनात दीवान पवन कुमार सिंह, राम नयन पांडेय, जय प्रकाश यादव और सिपाही मोनू सिंह को टड़ियावां थाने में तैनाती दी गई है। इसके अलावा पचदेवरा थाने में तैनात गौरव कुमार को देहात कोतवाली, दीवान जितेंद्र सिंह को पुलिस लाइन सेे शहर कोतवाली और अनूप कुमार सिंह को कासिमपुर थाने भेजा गया है।
