{"_id":"690b86db31463ec1040167dd","slug":"the-condition-of-five-roads-will-be-improved-with-one-crore-rupees-hardoi-news-c-213-1-hra1001-139843-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: एक करोड़ से पांच मार्गों की सुधारी जाएगी दशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: एक करोड़ से पांच मार्गों की सुधारी जाएगी दशा
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। शासन ने मुख्य और प्रमुख मार्गों के साथ ही गांवों के संपर्क मार्गों की दशा और दिशा सुधारने के लिए ध्यान दिया है।
शासन ने लोक निर्माण विभाग की तरफ से गांवों के संपर्क मार्गों के विशेष मरम्मत के लिए भेजी गई विस्तृत कार्ययोजना पर वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। पांचों मार्गों पर काम कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने 1,06,61,000 रुपये की स्वीकृति दी है। वहीं, काम कराने के लिए 53,31,000 रुपये भी विभाग को दे दिए हैं।
लोक निर्माण विभाग की तरफ से गांवों के मार्गों की विशेष मरम्मत के लिए भेजी गई विस्तृत कार्ययोजना पर शासन ने मुहर लगाई है। बताया कि शासन की तरफ से लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-एक के प्रस्ताव पर पलिया-लखनऊ मार्ग से कटौना-कुंवरपुर रामपुर चिमना नसौली डामर मार्ग के 700 मीटर लंबाई के भाग में विशेष मरम्मत के लिए 30,71,000 रुपये की स्वीकृति दी है। काम कराने के लिए 15,36,000 रुपये पहली किस्त में दिए हैं।
अमतारा मार्ग से सहुआपुर संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत के लिए 22,36,000 रुपये की स्वीकृति दी है। काम कराने के लिए पहली किस्त में 11,18,000 रुपये जारी किए हैं। ऐसे ही बावन के ऐजा से सकरा-इटौरिया और बबनापुर होते हुए बावन मार्ग की विशेष मरम्मत के लिए 25,40,000 रुपये की स्वीकृति और काम कराने के लिए 12,70,000 रुपये दिए हैं। पलिया-लखनऊ मार्ग से कटौना खेड़ा-कुंवरपुर-रामपुर उधरनपुर होते हुए चिमना नसौली डामर मार्ग पर उधरनपुर गांव में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 28,14,000 रुपये की स्वीकृति देने के साथ ही काम कराने के लिए 14,07,000 रुपये दिए गए हैं।
लोक निर्माण विभाग की तरफ से काम कराए जाने से इन गांवों के साथ ही संपर्क मार्गों से जुड़े गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी हो जाएगी। मार्गों के बन जाने से करीब 25,000 आबादी को गड्ढायुक्त और क्षतिग्रस्त मार्गों से छुटकारा मिल जाएगा।
-शासन ने विशेष मरम्मत के प्रस्तावों पर स्वीकृति दी है। वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के साथ ही पहली किस्त के रुपये भी जारी किए जाने की जानकारी है। जल्द ही काम कराने की प्रक्रिया पूरी कराते हुए काम कराया जाएगा। ताकि समय से गुणवत्तायुक्त काम कराया जा सके। -मनिंदर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-एक
Trending Videos
शासन ने लोक निर्माण विभाग की तरफ से गांवों के संपर्क मार्गों के विशेष मरम्मत के लिए भेजी गई विस्तृत कार्ययोजना पर वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। पांचों मार्गों पर काम कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने 1,06,61,000 रुपये की स्वीकृति दी है। वहीं, काम कराने के लिए 53,31,000 रुपये भी विभाग को दे दिए हैं।
लोक निर्माण विभाग की तरफ से गांवों के मार्गों की विशेष मरम्मत के लिए भेजी गई विस्तृत कार्ययोजना पर शासन ने मुहर लगाई है। बताया कि शासन की तरफ से लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-एक के प्रस्ताव पर पलिया-लखनऊ मार्ग से कटौना-कुंवरपुर रामपुर चिमना नसौली डामर मार्ग के 700 मीटर लंबाई के भाग में विशेष मरम्मत के लिए 30,71,000 रुपये की स्वीकृति दी है। काम कराने के लिए 15,36,000 रुपये पहली किस्त में दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमतारा मार्ग से सहुआपुर संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत के लिए 22,36,000 रुपये की स्वीकृति दी है। काम कराने के लिए पहली किस्त में 11,18,000 रुपये जारी किए हैं। ऐसे ही बावन के ऐजा से सकरा-इटौरिया और बबनापुर होते हुए बावन मार्ग की विशेष मरम्मत के लिए 25,40,000 रुपये की स्वीकृति और काम कराने के लिए 12,70,000 रुपये दिए हैं। पलिया-लखनऊ मार्ग से कटौना खेड़ा-कुंवरपुर-रामपुर उधरनपुर होते हुए चिमना नसौली डामर मार्ग पर उधरनपुर गांव में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 28,14,000 रुपये की स्वीकृति देने के साथ ही काम कराने के लिए 14,07,000 रुपये दिए गए हैं।
लोक निर्माण विभाग की तरफ से काम कराए जाने से इन गांवों के साथ ही संपर्क मार्गों से जुड़े गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी हो जाएगी। मार्गों के बन जाने से करीब 25,000 आबादी को गड्ढायुक्त और क्षतिग्रस्त मार्गों से छुटकारा मिल जाएगा।
-शासन ने विशेष मरम्मत के प्रस्तावों पर स्वीकृति दी है। वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के साथ ही पहली किस्त के रुपये भी जारी किए जाने की जानकारी है। जल्द ही काम कराने की प्रक्रिया पूरी कराते हुए काम कराया जाएगा। ताकि समय से गुणवत्तायुक्त काम कराया जा सके। -मनिंदर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-एक