{"_id":"690b87fce860de2833030ef4","slug":"hardoi-accident-father-and-son-riding-a-bike-killed-in-collision-with-an-unknown-vehicle-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, एक बेटा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, एक बेटा घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:03 AM IST
सार
यूपी के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि एक बेटा घायल हो गया। हादसा बिलग्राम रोड पर हुआ।
विज्ञापन
पिता-पुत्र की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलग्राम मार्ग पर सुरसा थाना क्षेत्र में बाइक सवार पिता और उसके दो पुत्रों को किसी वाहन ने टक्कर मारदी। घटना में गंभीर रूप से घायल पिता और उसके एक पुत्र को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में दोनों की मौत हो गई। एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
Trending Videos
देहात कोतवाली क्षेत्र के भरिगवां के मजरा हरिसिंगपुर निवासी सुंदरलाल (45) परचून की दुकान में काम करते थे। प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार के मुताबिक, सुंदरलाल अपने बेटे पारुल (22) और अमर सिंह (18) के साथ बाइक से गंगा स्नान जाने को बुधवार सुबह निकले थे। सुरसा थाना क्षेत्र में बिलग्राम रोड पर मलिहामऊ के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मारदी। इसी दौरान उधर से गुजरी यूपी 112 की पीआरवी ने एंबुलेंस से तीनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर सिंह ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरलाल और पारूल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में दोपहर बाद दोनों की मौत हो गई। इसका पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लखनऊ में ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। सुरसा थानाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया कि मलिहामऊ में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। फुटेज देखे जा रहे हैं। दुर्घटना करने वाले वाहन को जल्द पकड़ लिया जाएगा। परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।