{"_id":"697a5013a5af86b6610b9352","slug":"three-gangsters-worth-rs-25000-each-arrested-hardoi-news-c-213-1-hra1006-144073-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: 25-25 हजार के तीन गैंगस्टर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: 25-25 हजार के तीन गैंगस्टर गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
- मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। गिरोह बना कर चोरी करने वाले तीन गैंगस्टरों को मल्लावां पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपियों पर पहले से कुल सात मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर का मामला माधौंगज थाने में एक जनवरी को दर्ज किया गया था।
माधौंगज थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बीती एक जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि माधौंगज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली निवासी सर्वेश यादव उर्फ श्याम किशोरी, ग्राम कंजड़पुरवा निवासी मिथुन और अन्नू समेत चार आरोपी गिरोह बना कर चोरी करते हैं। सर्वेश, मिथुन और अन्नू पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित कर रखा था। मल्लावां कोतवाल शिवकांत पांडेय ने बताया कि बुधवार को उन्होंने आरोपी सर्वेश, मिथुन और अन्नू को गिरफ्तार किया है। आरोपी सर्वेश पर माधौंगज थाने में तीन, मिथुन पर एक और अन्नू पर तीन मामले पहले से दर्ज हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हरदोई। गिरोह बना कर चोरी करने वाले तीन गैंगस्टरों को मल्लावां पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपियों पर पहले से कुल सात मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर का मामला माधौंगज थाने में एक जनवरी को दर्ज किया गया था।
माधौंगज थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बीती एक जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि माधौंगज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली निवासी सर्वेश यादव उर्फ श्याम किशोरी, ग्राम कंजड़पुरवा निवासी मिथुन और अन्नू समेत चार आरोपी गिरोह बना कर चोरी करते हैं। सर्वेश, मिथुन और अन्नू पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित कर रखा था। मल्लावां कोतवाल शिवकांत पांडेय ने बताया कि बुधवार को उन्होंने आरोपी सर्वेश, मिथुन और अन्नू को गिरफ्तार किया है। आरोपी सर्वेश पर माधौंगज थाने में तीन, मिथुन पर एक और अन्नू पर तीन मामले पहले से दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
