हरियावां। थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव नवाब में रविवार सुबह आम के बाग में युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन शव देखकर बिलख पड़े। मृतक की पत्नी के मुताबिक, चचेरे देवर से पति का भूमि विवाद चल रहा था। इससे वह परेशान थे।
नयागांव नवाब निवासी कमलेश (38) लखनऊ में मजदूरी करते थे। पत्नी अलका के मुताबिक, पति कमलेश दो भाई हैं। कमलेश के चचेरे चार भाई हैं। कमलेश और चचेरे भाइयों में 20 साल पहले ही बंटवारा हो गया था लेकिन कमलेश के एक चचेरे भाई की नजर कमलेश की भूमि पर थी। एक सप्ताह पहले कमलेश के चचेरे भाई ने कमलेश को फोन करके लखनऊ से बुलाया था। चचेरे भाई ने भूमि में हिस्सा मांगा। कमलेश ने मना कर दिया। इस दौरान गाली-गलौज हुई। चचेरा भाई भूमि पर कब्जे का प्रयास कर रहा था। इस संबंध में कमलेश ने 23 जनवरी को थाने में शिकायती पत्र दिया था। थाने में समाधान दिवस के मौके पर आने की बात कही गई। कमलेश शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचे लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इससे वह परेशान थे।
रविवार सुबह पांच बजे वह शौच के लिए घर से निकले थे। कुछ देर बाद गांव की पूरब दिशा में गंगाराम के बाग में कमलेश का शव लटका मिला। वहां से निकल रहे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। एफएसएल टीम ने मौके से नमूने जुटाए। अलका ने चचेरे देवर पर कमलेश को परेशान करने का आरोप लगाया। परिवार में पत्नी, तीन पुत्र और एक पुत्री है। थानाध्यक्ष वीर बहादुर ने बताया कि शव का पंचनामा भरवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

फोटो-15- कमलेश। फाइल फोटो