{"_id":"697650938c8dbe8ea50b9307","slug":"bike-riding-mother-and-son-killed-youth-injured-after-being-hit-by-dumper-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-143958-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, युवक घायल
विज्ञापन
फोटो-28-आकांक्षा। फाइल फोटो
विज्ञापन
हरपालपुर। श्रीमद्भागवत कथा सुनकर भाभी और भतीजे के साथ गांव जा रहे बाइक सवार को डंपर ने टक्कर मार दी। घटना में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि युवक घायल हो गया। घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़ भाग निकला। घटना उन्नाव कटरा मार्ग पर हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के इकनौरा के पास रविवार शाम हुई।
अरवल थाना क्षेत्र के कायस्थनपुरवा निवासी अमित (22) खेती करते हैं। उनके बड़े भाई कन्हैया की ससुराल बिलग्राम नगर के मोहल्ला खतराना में है। वहां इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। अमित अपनी भाभी आकांक्षा (25) और उनके पुत्र सिद्धार्थ (2) के साथ कथा सुनने बिलग्राम गए थे। रविवार शाम तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस कायस्थनपुरवा जा रहे थे। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव कटरा मार्ग पर इकनौरा गांव के पास स्थित भट्ठे के निकट डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में आकांक्षा और सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा अमित घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। अमित को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। कोतवाल वीरेंद्र पंकज ने बताया कि डंपर पुलिस के कब्जे में है। चालक मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है।
दो माह पहले ही बेटे और पत्नी को गांव छोड़ गया था कन्हैया
हादसे में जान गंवाने वाली आकांक्षा का पति कन्हैया दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता है। कन्हैया और आकांक्षा की शादी पांच साल पहले हुई थी। दो साल का पुत्र सिद्धार्थ था। उसकी भी हादसे में मौत हुई है। दो माह पहले ही कन्हैया पत्नी आकांक्षा और बेटे सिद्धार्थ को गांव छोड़ गया था। हादसे की जानकारी उसे फोन पर दी गई तो वह फोन पर ही बिलख पड़ा।
Trending Videos
अरवल थाना क्षेत्र के कायस्थनपुरवा निवासी अमित (22) खेती करते हैं। उनके बड़े भाई कन्हैया की ससुराल बिलग्राम नगर के मोहल्ला खतराना में है। वहां इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। अमित अपनी भाभी आकांक्षा (25) और उनके पुत्र सिद्धार्थ (2) के साथ कथा सुनने बिलग्राम गए थे। रविवार शाम तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस कायस्थनपुरवा जा रहे थे। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव कटरा मार्ग पर इकनौरा गांव के पास स्थित भट्ठे के निकट डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में आकांक्षा और सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा अमित घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। अमित को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। कोतवाल वीरेंद्र पंकज ने बताया कि डंपर पुलिस के कब्जे में है। चालक मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो माह पहले ही बेटे और पत्नी को गांव छोड़ गया था कन्हैया
हादसे में जान गंवाने वाली आकांक्षा का पति कन्हैया दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता है। कन्हैया और आकांक्षा की शादी पांच साल पहले हुई थी। दो साल का पुत्र सिद्धार्थ था। उसकी भी हादसे में मौत हुई है। दो माह पहले ही कन्हैया पत्नी आकांक्षा और बेटे सिद्धार्थ को गांव छोड़ गया था। हादसे की जानकारी उसे फोन पर दी गई तो वह फोन पर ही बिलख पड़ा।

फोटो-28-आकांक्षा। फाइल फोटो

फोटो-28-आकांक्षा। फाइल फोटो
