{"_id":"616d421d8ca3bb7a530e9b5f","slug":"up-jawan-martyred-due-to-cardiac-arrest-due-to-lack-of-oxygen-at-an-altitude-of-15000-feet","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: 15000 फुट की ऊंचाई ऑक्सीजन की कमी के चलते हृदय गति रुक जाने से शहीद हुआ हरदोई का लाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: 15000 फुट की ऊंचाई ऑक्सीजन की कमी के चलते हृदय गति रुक जाने से शहीद हुआ हरदोई का लाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Mon, 18 Oct 2021 03:28 PM IST
विज्ञापन

हरदोई पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर
- फोटो : अमर उजाला
हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बेहटी खुर्द निवासी सत्यम कुमार पाठक तांगसे मिलिट्री स्टेशन पर तैनात थे। जमीन से करीब 15000 फुट की ऊंचाई पर स्थित उक्त स्टेशन पर ऑक्सीजन की कमी के चलते हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया था।
शहीद सत्यम कुमार पाठक का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव लाया गया। कुछ देर बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ गंगा किनारे मेहंदी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 50 लाख रुपये की चेक भी परिजनों को सौंपी।
विज्ञापन

Trending Videos
शहीद सत्यम कुमार पाठक का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव लाया गया। कुछ देर बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ गंगा किनारे मेहंदी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 50 लाख रुपये की चेक भी परिजनों को सौंपी।
विज्ञापन
विज्ञापन