सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   A young man fainted in the bathroom due to gas geyser

Hathras: बाथरूम में नहाने गया युवक गीजर की गैस से हुआ बेहोश, दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, आगरा ले गए परिजन

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार

पुनीत शर्मा सुबह नहाने के लिए बाथरूम गया। वहां गैस गीजर लगा हुआ था। वह बाहर नहीं निकला। जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि शिवकुमार अंदर बेहोश पड़ा है। परिजन तत्काल पुनीत को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

A young man fainted in the bathroom due to gas geyser
बेहोश पुनीत का उपचार करते चिकित्सक - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सर्दी के मौसम में गैस गीजर का इस्तेमाल जानलेवा साबित होते-होते बचा। हाथरस शहर की वाटर वर्क्स कॉलोनी में 9 जनवरी सुबह गैस गीजर से निकली गैस के कारण एक 24 वर्षीय युवक बाथरूम में ही बेहोश हो गया। परिजनों की तत्परता और समय रहते दरवाजा तोड़ने की वजह से युवक की जान बच सकी।

Trending Videos


नहाने गए युवक की बाथरूम में बिगड़ी हालत
वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी शिवकुमार शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र पुनीत शर्मा 9 जनवरी सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गया था। बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ था। करीब 15 मिनट बीत जाने के बाद भी जब पुनीत बाहर नहीं आया और अंदर से कोई आहट नहीं मिली, तो बाहर मौजूद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाई ने दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर
पुनीत को आवाजें दी गईं, लेकिन अंदर से कोई जवाब न मिलने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पुनीत के बड़े भाई दीक्षांत शर्मा ने साहस दिखाते हुए बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर पुनीत अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। गैस गीजर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण उसका दम घुट गया था और वह बेहोश हो गया था।

ऑक्सीजन सपोर्ट के बाद आया होश

परिजन तत्काल पुनीत को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत उपचार शुरू किया और ऑक्सीजन दी। काफी देर चले उपचार के बाद पुनीत को होश आया। हालांकि, हालत में सुधार होने के बावजूद परिजन कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे, इसलिए वे एहतियात के तौर पर उसे बेहतर इलाज के लिए आगरा ले गए हैं।

पहले हो चुकी है घटनाएं 
गैस गीजर के कारण मुरसान में एक युवती की मौत हो चुकी है। 18 फरवरी 2022 की सुबह मुरसान की स्टेट बैंक गली में दर्दनाक हादसा हुआ था। बाथरूम में युवती राधा की गैस गीजर से दम घुटने के कारण मौत हो गई थी। कुछ दिन बाद ही युवती की शादी थी। इस घटना ने परिवार को तोडक़र रख दिया था। दिसंबर 2022 में कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की माहेश्वरी कॉलोनी में 23 वर्षीय प्रशांत नहाते समय बेहोश हो गया था। जिला अस्पताल में उपचार के बाद उसे होश आया था। 

गैस गीजर इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानियां

  • वेंटिलेशन: बाथरूम में हवा के आने-जाने के लिए रोशनदान या एग्जॉस्ट फैन जरूर होना चाहिए।
  • समय सीमा: बाथरूम के अंदर अधिक समय तक न रुकें। ऑक्सीजन की कमी से बेहोशी छा जाती है। बचने का मौका नहीं मिलता।  
  • आदत बदलें: बाथरूम में गर्म पानी पहले से ही बाल्टी में भर लें। गीजर बंद करने के बाद दरवाजा बंद करें। 
  • बाहरी फिटिंग: संभव हो तो गैस गीजर की यूनिट को बाथरूम के बाहर खुले स्थान पर लगवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed