{"_id":"6961e0862c330fb9da07afc5","slug":"warning-boards-installed-in-illegal-colonies-in-hathras-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: अवैध कॉलोनियों में लगाए चेतावनी बोर्ड, निर्माण कार्य पहले कराए जा चुके हैं ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: अवैध कॉलोनियों में लगाए चेतावनी बोर्ड, निर्माण कार्य पहले कराए जा चुके हैं ध्वस्त
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार
बोर्ड पर स्पष्ट लिखा गया है कि इन क्षेत्रों को अवैध घोषित किया गया है तथा किसी भी प्रकार का निर्माण या विकास कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित है। आदेश में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति निर्माण करेगा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हतीसा के पास बोर्ड लगवाते अधिकारी
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
विनियमित क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत आने वाले हाथरस के ग्राम लहरा, हतीसा व खोड़ा हजारी में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं कालोनियों पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। पूर्व में भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। टीम ने इन कॉलोनियों के बाहर 9 जनवरी को चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं।
Trending Videos
इन बोर्ड पर स्पष्ट लिखा गया है कि इन क्षेत्रों को अवैध घोषित किया गया है तथा किसी भी प्रकार का निर्माण या विकास कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित है। आदेश में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति निर्माण करेगा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए निर्माणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होगा। उपजिलाधिकारी सदर राजबहादुर ने बताया कि इन कॉलोनियों में मां वैष्णो पुरम, ज्ञान सिंह, उदय प्रताप, राजू सिंह, बीरी सिंह व कमरुद्दीन खान द्वारा विकसित किए जाने कॉलोनियों हैं। बोर्ड लगाने वाली टीम में विनियमित क्षेत्र अवर अभियंता मुनेश कुमार, ध्रुव कुमार आदि थे।